एन ई एस महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमो का किया गया आयोजन, महात्मा गांधी की विचारधारा, उनके द्वारा बताया गया सत्य अहिंसा का मार्ग आज भी प्रासंगिक डॉ रक्षित

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152 वीं जयंती के अवसर पर शासकीय राम भजन राय एन. ई. एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर संबद्ध संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर जयंती मनाई गई l

महाविधालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित
महाविद्यालय परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार रक्षित के द्वारा माल्यार्पण एवं धूपबत्ती की गई तत्पश्चात उपस्थित महाविद्यालय के प्राध्यापक गण राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्पांजलि की गई,

आज के दिन राष्ट्रपिता को याद करते हुए डॉ. रक्षित ने कहा कि महात्मा गांधी की विचारधारा, उनके द्वारा बताया गया सत्य अहिंसा के मार्ग आज भी प्रासंगिक है उनके द्वारा स्वच्छता का पाठ हमारे जीवन एवं स्वास्थ्य के लिए महत्ता रखता है साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को भी अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरक स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को भी याद किए l

तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने भी सभा को संबोधित करते हुए बताएं कि गांधी जी के विचार ना केवल हिंदुस्तान बल्कि पूरे विश्व को बदल दिया l समस्त कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं सहायक प्राध्यापक प्रवीण चंद्र सतपथी ने किया l

कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवक एवं छात्र छात्राओं के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता रैली निकाली गई स्वच्छता रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए बस स्टैंड, महाराजा चौक, सरना टोली, कर्बला रोड, नगर पालिका , जैन मंदिर से होते हुए महाविद्यालय परिसर में समाप्त हुई l

Rashifal