Breaking News : लैलूूंगा के दोहरे हत्याकांड की जांच के लिए सांसद ने की एसआईटी और नार्को टेस्ट की मांग,पुलिसिया दावे और खुलासे पर उठाया सवाल,सरकार पर इस तरह साधा निशाना

जशपुरनगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। सांसद गोमती साय ने रायगढ़ जिले के लैलूंगा के दोहरे हत्याकांड मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपितों की नार्कों परीक्षण की मांग की है। मामले पुलिस की स्टोरी पर पीड़ित परिवार द्वारा उठाए जा रहे सवाल और असंतोष पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए,एकबार फिर प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होनें कहा कि जो सरकार अपने ही पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को न्याय नहीं दिला सकती,उसे सत्ता में बनें रहने का कोई अधिकार नहीं है। प्रदेश को दहला कर रख देने वाले इस दोहरे हत्याकांड के मामले की जांच और वास्तविक अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सांसद श्रीमती गोमती साय ने एसआईटी गठित करने और गिरफ्तार आरोपियों की नार्को टेस्ट व पॉली ग्राफी टेस्ट कराए जाने की मांग की है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होनें कहा कि राजधानी रायपुर से लेेकर जशपुर तक प्रदेश में अपराधी मनमर्जी करते फिर रहें है और सरकार मूक दर्शक बनी हुई है। अपराधी सड़क पर खुले आम घुम रहें हैं और जनता,डर से घर में सिमटी हुई है। लैलूंगा हत्याकांड के संबंध में उन्होनें कहा कि 22-23 सितम्बर दरमियानी की रात लैलूंगा नगर पंचायत के एल्डर मैन एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन मित्तल व पत्नी अंजू मित्तल का हत्या कर ज्वेलरी सहित नगद रकम की चोरी की गई। हत्या के बाद घर से चोरी हुई समान के सम्बंध में कोई पड़ताल ही नहीं किया। मामले में पुलिस की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एफआईआर में वारदात के बाद से गायब रकम और ज्वेलरी का उल्लेख ही नहीं किया है। सांसद ने कहा कि मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार न ही पूछा गया। हत्या के तीन दिन बाद नाबालिक सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है जो किसी के गले से नही उतर रहा है क्योंकि चोरी हुई समान सहित राशि की बरामदगी नही हुई है न बेग बरामद हुआ।

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal