लिनेस क्लब ने स्वच्छता दिवस का आयोजन कर दिया गांधी और शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

रायपुर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क।लीनेस क्लब कांकेर ने देश के दो वीर सपूत राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को उनके जयंती के अवसर पर याद करते हुए,स्वच्छता दिवस का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर लीनेस क्लब के सदस्यों ने उनके विचारों को स्मरण किया। बेहतर साफ – सफाई से ही भारत के गांवों को आदर्श बनाया जा सकता है।
बापू के इन्ही विचारों को याद कर और “एक कदम स्वच्छता की ओर के धेय को ध्यान में रखते हुए, इस वर्ष लीनेस क्लब कांकेर द्वारा माँ भुनेश्वरी मंदिर, राम नगर के प्रांगण कि सफाई की गई।
माँ भुनेश्वरी मंदिर के प्रांगण के सफाई का लक्ष्य आने वाले पवित्र पावन नवरात्र के पर्व को ध्यान में रखते हुए तय किया गया था।
युगों से ये बात कही गई है ‘साफ मन में ईश्वर का वास होता है और इसी भावना से लीनेस क्लब के सदस्य नीता चुके, संध्या मंगलानी, माया खटवानी, मनजीत कौर, शर्मीला सोनी, जया गौतम, नेहा मोटवानी, मोनिका रावटे ने माता के मंदिर प्रांगण कि सफाई की।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने का श्रेय लीनेस क्लब कि अध्यक्ष श्रीमती सुनीता रावटे ने अपने सभी उपस्थित सदस्यों को दिया।

Rashifal