Advertisements

Breaking Jashpur : 20 लाख का अवैध कबाड़ जप्त, जिसमे 4 आरोपी गिरफ्तार, 3 वाहन भी जप्त, जप्त वाहनों से चोरी का स्क्रैप लोहा,पुराना सायकल, पंखा, पुराना रॉड, पीकअप का ट्राली, मोटर पंप एवं अन्य लोहा सहित लगभग 15 टन कबाड़ जप्त, पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पढ़िए पूरा मामला….

Picture of theprimenews24

theprimenews24

SHARE:

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क: पत्थलगांव पुलिस ने चोरी का अवैध कबाड़ जप करने में सफलता हासिल की है मामले में पुलिस ने लगभग 15 टन कबाड़ जप्त किया है जिसकी कीमत लगभग 20 रुपए है, साथ ही मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही कबाड़ का परिवहन करते तीन ट्रक भी जप्त किए हैं,

घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि पत्थलगांव के तालाब के पास कुछ व्यक्ति 03 ट्रकों में अवैध रूप से कबाड़ भरकर रायगढ़ तरफ ले जाने वाले हैं, सूचना पर पुलिस की टीम जिसमे निरीक्षक एन.एल.राठिया अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर तीन ट्रकों को अवैध कबाड़ स्क्रैप लोहा लोड कर ले जाने की तैयारी में लगे थे,पुलिस की टीम के द्वारा तीनों ही ट्रकों को जांच की गई जिसमें अवैध रूप से लोहा लता था पुलिस की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए तीनों ट्रकों को जप्त किया गया जिसमें ट्रक क्रमांक CG 14 MG 9900, माजदा वाहन क्रमांक CG 14 MH 6300, माजदा वाहन क्रमांक CG 14 NK 2942 को अवैध कबाड़ के साथ जप्त किया गया है वही इन ट्रकों से लगभग 15 टन लोहा बरामद किया गया है जिसमें अवैध रूप से स्क्रैप लोहा, विभिन्न प्रकार के पुराना सायकल, पंखा, पुराना रॉड, पीकअप का ट्राली, मोटर पंप एवं अन्य लोहा चोरी का कबाड़ करीबन 05-05 टन भरा हुआ था जिसकी कीमती लगभग वाहन सहित 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

वही अवैध कबाड़ तस्करी करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमे केन सिंह,अनिल कुमार अग्रवाल,कार्तिक राम, सेत राम यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक एन.एल. राठिया, प्र.आर. 336 उमेश प्रभाकर, प्र.आर. 375 प्रेमप्रकाश कुर्रे, प्र.आर. 272 किशोर कुजूर, आर. 332 कमलेष्वर वर्मा, आर. 260 सतीश मिंज, आर. 418 वेंकट पाटले, आर. 729 विषेष्वर राम का सराहनीय योगदान रहा।

theprimenews24
Author: theprimenews24

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Advertisements
और पढ़ें

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,