BREAKING JASHPUR: मतांतरण के खिलाफ जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,एक आरोपी गिरफ्तार,हंगामा के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क।मतांतरण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जशपुर पुलिस ने आरोप के जद में आये एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई बीती रात हुए हंगामे के बाद कि है। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 4 का है। प्रार्थी प्रदीप सिंह ठाकुर ने पत्थलगांव पुलिस से किए गए शिकायत में बताया है कि शनिवार की शाम को उनके पडोसमे रहने वाले संतोष सारथी के घर भजन कीर्तन और बाजा बज रहा था। जानकारी लेने पर पता चला कि सरगुजा जिले के सीतापुर से एक समुदाय विशेष का व्यक्ति धरम साय एक्का आया हुआ है और पूजा करवा रहा है। संतोष सारथी के घर जा कर देखने पर आरोपित धरम साय एक्का,दूसरे समुदाय के देवी देवताओं के प्रति आपत्तिजनक बाते बोलकर संतोष सारथी और उसके स्वजनों को मतांतरण के लिए दुष्प्रेरित कर रहा था। मामले की सूचना प्रार्थी ने अपने साथी अंकित बंसल,जयपाल सिंह,जयप्रकाश सिंह,अवधेश गुप्ता ,दिनेश यादव को दिया। हंगामा होने के बाद मौके पर पहुँची पत्थलगांव पुलिस टीम ने आरोपी को पूछताछ के लिए थाना ले आई थी। आरोपी धरम साय एक्का के खिलाफ पत्थलगांव पुलिस ने धारा 295 और 4 एलसीजी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

‘एफआईआर दर्ज कर,आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है,आज उसे न्यायालय में पेश कर दिया जाएगा।’
विजय अग्रवाल,एसपी,जशपुर।

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal