VIDEO : गिरोह बना कर नवयुवक कर थे,बंद स्कूलों में चोरी,पुलिस ने शुरू की जांच तो बरामद हुई इतनी सामग्री,पढ़िए पूरी खबर

जशपुरनगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। बंद स्कूलों का दरवाजा तोड़ कर,कम्प्यूटर,लेपटाप,यूपीएस और खेल सामग्री चोरी करने वाले गिरोह का फंडाफोड़ करते हुए,जशपुर पुलिस ने 6 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

देखिए वीडियो –

पुलिस के फंदे में फंसे सभी आरोपित 20 से 21 साल के बीच के नवयुवक हैं। मामले की जानकारी देते हुए एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि बीते दिनों इन दोनों ही थाना क्षेत्र के अलग अलग घटना के संबंध में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसी दौरान 24 अक्टूबर को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम रनपुर निवासी कीर्ति नारायण चक्रवर्ती उर्फ बिट्टू ने चोरी के कम्प्यूटर को बेचने के लिये ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर कुनकुरी पुलिस ने संदेही कीर्ति को घेरा बंदी कर पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में संदेही ने अपने साथी हेमराज यादव, जगदीश यादव, दिनेश यादव, बसंत यादव, सतीश यादव एवं अन्य 02 साथियों के साथ मिलकर कई दिनों तक रेकी करने के पश्चात् उक्त विभिन्न चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। संदेही की निशानदेही पर कुनकुरी पुलिस ने चोरी के 8 नग कम्प्यूटर मॉनीटर, 6 नग सीपीयू, 6 नग यूपीएस, 1 नग लैपटॉप, 8 नग की-बोर्ड, 5 नग माउस, 3 नग प्रिंटर , 01 नग प्रोजेक्टर , 15 केबल तार ,2 पैकेट क्रिकेट बॉल, 1 नग बैट के साथ वारदात में प्रयुक्त दो बाइक जब्त किया है। एसपी ने बताया कि मामले में दो आरोपी फरार हैं,जिनकी तलाश की जा रही है। सिलसिलेवार हुई चोरी के इन मामलों को सुलझाने में कुनकुरी के एसडीओपी मनीष कुंवर,प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, कार्तिक भगत,आरक्षक प्रमोद रौतिया, नंदलाल, थाना नारायणपुर से उप निरीक्षक जगसाय पैंकरा, प्रधान आरक्षक दिनेश पाण्डेय, आरक्षक हरिहर यादव,आरक्षक पूरनचंद पटेल,अजीत खलखो की भूमिका अहम रही।

Rashifal