जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। शातिरों ने मानसिक बीमारी से जूझ रहे सेवानिवत्त शिक्षक से चेक बुक हड़प कर,खाते से 5 लाख 70 हजार रुपए हड़प लिए। पीड़ित की बेटी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है। प्रार्थिया अंजली मिंज ने बगीचा पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि उनके पिता हेलारियूस मिंज प्रधान पाठक के पद से सेवा निवृत्त हो चुके है। बीते कुछ वर्षों से हेलारियूस मिंज मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं। बीमारी का इलाज रांची में चल रहा है। बीमारी का बेजा फायदा उठा कर,घर मे रखे दो चेक बुक उड़ा कर चार अलग अलग बैंक खातों में हेलारियुस के खाते से 5 लाख 70 हजार रुपए उड़ा लिए गए है। प्रार्थियां का कहना है कि जिन खातों में रुपए ट्रांसफर किये गए हैं,उनसे उनके पिता का ना तो कोई परिचय है और ना ही कोई लेनदेन। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बगीचा पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।