Politics : विधर्मियो के मंसूबे सफल नहीं होंगे,अनावरत चलते रहेगा घर वापसी कार्यक्रम

SHARE:

जशपुर नगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। रविवार को बगीचा में आयोजित जनसभा में धर्मांतरण के विरुद्ध दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव द्वारा शुरू किए गए घर वापसी कार्यक्रम की कमान सम्हाल रहे भाजपा के संगठन मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जमकर बरसे।

उन्होंने कहा कि धर्मांतरण का बढ़ता आंकड़ा चिंतनीय है। कोरोना काल मे पाबंदियों का फायदा उठाते हुए विधर्मियो ने साजिश की तारों को मजबूत किया है। लेकिन देश और हिदू समाज को बचाने का यह संघर्ष चलता रहेगा। जनसभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2018 में किए गए लोकलुभावन वायदों को पूरा करने में कांग्रेस की सरकार पूरी तरह से विफल रही है। कार्यक्रम में प्रबल और विष्णुदेव साय के साथ शौर्य प्रताप सिंह जूदेव,आदित्य सिंह जूदेव,शिवशंकर साय पैंकरा,राजशरण भगत,जिला भाजपा अध्यक्ष रोहित साय,डीडीसी सालिक साय,रीना बरला,जिला महिला भाजपा अध्यक्ष श्रीमती ममता कश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधि,पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,