जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जशपुर जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में फिर से वृद्धि हुई है और एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़ गई है इस सम्बंध में स्वास्थ्य विभाग के CMHO रंजीत टोप्पो ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 घण्टे में जिले में कोरोना संक्रमण के 163मामले दर्ज किए गए है। जिसमे जशपुर में 29 लोदाम में 12 बगीचा 53 दुलदुला 13 कुनकुरी 14 मनोरा 4 फरसाबहार 4 कांसाबेल 11 एवं पत्थलगांव में 23 संक्रमितों की पहचान हुई है, जिसमें एंटीजन टेस्ट में 11 RTPCR के 152 एवं ट्रु नाट 0 मिले है इसके साथ ही जिले में एक्टिव केसों की संख्या 875 हो गई है, 50 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया गया है, जिले में अब तक कुल 30027 संक्रमितों की पहचान हुई है, जिसमे से 28938 लोग स्वास्थ्य भी हुए हैं। जिसके बाद जिले का पॉजिटिव रेट बढ़कर 17.41 हो गया है. वही सिर्फ जशपुर का पॉजिटिव रेट और 38.67 पहुंच गया है,