ताजा खबरें

CRIME : हत्यारे बेटे ने कर दी पिता की हत्या, मामूली विवाद को लेकर बल्ले से मारा पिता को, पहले विवाद करने से रोकने पर मृतक ने अपने पुत्र के पैर में दौली से किया था हमला, आरोपी बेटा गिरफ्तार,,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जिले की दो पड़ा पुलिस ने पिता के हत्या के आरोप में आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामूली विवाद को यह घटना हो गई है, घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसारचौकी दोकड़ा क्षेत्र की महिला दिनांक 20 मार्च को चौकी में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसका पति पदू राम उम्र 70 साल दिनांक 18 मार्च के शाम को गांव तरफ से होली खेलकर घर लौटा और बिना खाना खाये अपने कमरे में लेटा हुआ था, घर के अंदर दोनों पति-पत्नि के मध्य घरेलू विवाद हो रहा था, उसी दौरान प्रार्थिया का लड़का महेन्द्र राम क्यों आपस में विवाद कर रहे हो कहकर टोका तब इसका पति पदु राम घर में रखे दौली को उठाकर अपने लड़के महेन्द्र राम के पैर में उक्त दौली से मारा, और पदू राम घर के आंगन में औंधे मुंह गिरा पड़ा था, कुछ देर बाद उसे घरवाले आंगन से उठाकर घर के अंदर ले जाकर खाट में सुला दिये थे। दूसरे दिन दिनांक 19 मार्च के प्रातः में प्रार्थिया किसी कार्य से घर से बाहर गई थी, वापस आने पर देखी कि उसका पति पदू राम मृत अवस्था में खाट में पड़ा था। प्रार्थिया की सूचना पर चौकी दोकड़ा द्वारा मर्ग कायम कर जॉंच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया है, पी.एम. रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा पदू राम की मृत्यू हत्या करने से होना लेख किया गया। प्रकरण के संदेही आरोपी महेन्द्र राम को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर घटना दिनांक को घर के आंगन में रखा लकड़ी का बल्ला से अपने पिता पदू राम के माथा में वारकर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी का कृत्य धारा 302 भा.द.वि. पाये जाने पर आरोपी महेन्द्र राम उम्र 45 साल निवासी तामासिंघा चौकी दोकड़ा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में स.उ.नि. आभाष मिंज, प्र.आर. लक्ष्मण सिंह, आर. मुकेश कुमार, आर.परषु राम, आर.शोभनाथ सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rashifal