ताजा खबरें

मायाली में एडवेंचर स्पोर्ट्स की बेसिक ट्रेनिंग कैम्प का हुआ शुभारम्भ, शिविर में माउंट ट्रेकिंग, क्लाइंबिंग,रेफलिंग, ज़िपलाइन,मैप सरवाइवल, नाईट कैम्पेनिंग आदि लैंड एवं वाटर बेस एक्टिविटीज होगी,……

Advertisements
Advertisements

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : एडवेंचर टुरिज्म को बढ़वा देने लैंड बेस वाटर बेस एक्टिविटीज का आयोजन संसदीय सचिव यू.डी. मिंज के मार्गदर्शन में द एडवेंचर क़्वेस्ट और माध्यम एम्प्वारमेंट ऑफ ट्राइबल & रूलर ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में मयाली नेचर पार्क सती घाट में एडवेंचर स्पोर्ट्स & बेसिक ट्रेनिंग आयोजित किया जा रहा है.

Advertisements

अपने उद्बोधन में संसदीय सचिव यू.डी.मिंज ने कहा कि पर्वतरोहण के बेसिक ट्रेनिंग द क्वेस्ट के पार्थो सारथी दत्ता की टीम द्वारा दिया जा रहा है जिसमे 100 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए हैं उन्होंने कहा कि एडवेंचर स्पोर्ट्स के बेसिक ट्रेनिंग पार्थो सारथी दत्ता के नेतृत्व में “द एडवेंचर क्वेस्ट ऑर्गेनाइजेशन कलकत्ता” की टीम द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा जिसमें माउंट ट्रेकिंग, क्लाइंबिंग,रेफलिंग, ज़िपलाइन,मैप सरवाइवल, नाईट कैम्पेनिंग आदि लैंड एवं वाटर बेस एक्टिविटीज होंगे. इसका प्रमाण पत्र *द एडवेंचर क्वेस्ट* ऑर्गेनाइजेशन कलकत्ता द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा
उन्होंने कहा कि इससे की हमारे बच्चे और युवाओं में पर्वतरोहण के प्रति रूचि उत्पन्न होगी और वे हिमालय की चोटी तक पहुंचना चाहते हैं तो पहाड़ चढने की कला और बारिकियो से परिचित रहें
उन्होंने कहा कि इस स्वर्ग से सुन्दर जशपुर में एडवेंचर के साथ पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं उसी दिशा में हमारा प्रयास जारी हैं उन्होंने बताया कि इसमें स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं को भी ट्रेनिंग दिया जा रहा हैं क्षेत्र के ग्रामीण युवाओं को भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है. आज मध्य भारत में पर्वतरोहण,स्काउट का शिविर मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में होता है हमारा प्रयास हैं कि ऐसे शिविर जशपुर में भी संभव हैं इसके लिए सभी प्रकार से अनुकूल है हम इस दिशा में पूरी ऊर्जा से लगे हैं.

इस अवसर पर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने सभी ट्रेनरों को प्रशिक्षण में शामिल होने कि शुभकामनायें दी और कहा कि एक अवसर सभी को मिला हैं आप अपनी क्षमता का प्रदर्शन करें. यह मात्र शुरुआत हैं इसके परिणाम आपको भविष्य में दिखेगा आपके मेहनत से नया रास्ता नई मंजिल मिलेगी जशपुर का नाम प्रसिद्ध होगा हम इस प्रकार का और आयोजन करने का प्रयास करेंगे जशपुर में साहसिक खेलों का अच्छा माहौल बन रहा हैं जो जशपुर के एडवेंचर और पर्यटन का नया अध्याय लिखेगा.
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने भी सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें देकर प्रोत्साहित किया और कहा कि यह आयोजन आपको नया मार्ग दिखाने के लिए आप सभी को प्रोत्साहित करने और जशपुर को एक नई पहचान दिलाने के लिए किया जा रहा हैं यह आपका क्षमता विकास करके साहसिक कार्यों, पर्वतरोहण के क्षेत्र में आपको नया अवसर प्रदान करेगा हो सकता हैं इसकी प्रेरणा से आयोजक साथियों के सहयोग से कल आपमें से कोई युवा हिमालय की चोटी में तिरंगा फहराकर जशपुर का नाम रौशन करेगा

मयाली नेचर पार्क सती घाट में एडवेंचर स्पोर्ट्स & बेसिक ट्रेनिंग के शुभारम्भ अवसर पर संसदीय सचिव यू.डी. मिज़, कलेक्टर रितेश अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, वन मण्डलाधिकारी जितेंद्र उपाध्याय, कोलकाता के पार्थो सारथी दत्ता,स्काउट गाइड जिला मुख्य कमिश्नर हरिप्रसाद साय, एसडीएम रवि राही, उप वन मण्डलाधिकारी नवीन निराला जनपद सीईओ लोकहित भगत,थाना कुनकुरी सहायक उप निरीक्षक एम आर साहनी बेंगलोर से पधारे डाक्यूमेंट्री फ़िल्म के निर्माता अली भाई के आतिथ्य में संपन्न हुआ.इस आयोजन में स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं एवं शिक्षिकों ने भी भाग लिया

Advertisements

Rashifal