कपड़ा दुकान में भीषण आग, मैनेजर की जलकर दर्दनाक मौत, मिला सिर्फ कंकाल, पाँच घण्टे में पाया गया आग पर काबू, पूरा शॉपिंग कांप्लेक्स जल कर खाक,पांच करोड़ से अधिक का नुकसान का अनुमान,,,,,,,

 

द प्राइम न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में स्थित एक कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई जिसमे दुकान के मैनेजर जल कर खाक हो गया 5 घण्टो की कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पा पाया गया,

https://theprimenews24.com/breaking-order-regarding-fine-of-rs-500-suspended-for-not-wearing-mask-or-face-cover-in-public-places/

 

दरअसल नारायणपुर, जिला मुख्यालय के पुराना बस स्टैंड स्थित मानसरोवर कपड़ा दुकान में बीते मंगलवार को भीषण आग लगने की वजह से शॉपिंग सेंटर पूरी तरह जलकर राख हुई वही आग को बुझाने के लिए एक फायर बिग्रेड कोण्डागांव से मांगाया गया और करीब 5 घंटे की रेस्क्यू के बाद आग को बुझा पाने में टीम सफल हुई,

https://theprimenews24.com/big-breaking-motorcyclist-dies-on-the-spot-after-being-hit-by-the-convoy-of-chhattisgarh-assembly-speaker-the-piloting-vehicle-stumbled/

 

घटना में दुकान का मैनेजर जलकर खाक हो गया है। आग पर काबू पाने के बाद बचाव दल को सेंटर के अंदर से मैनेजर जैनेन्द्र जैन का कंकाल मिला है। जिससे क्षेत्र में अफरा- तफरी मच गई, मृतक खैरागढ़ का बताया जा रहा है।

https://theprimenews24.com/crime-jashpur-accused-arrested-with-pistol-three-live-cartridges-also-recovered-was-working-to-spread-his-fear-by-showing-pistol/

 

वहीं दुकान में काम करने वाले लगभग 70 कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और काफी जद्दोजहद के बाद कर्मचारियों को बाहर निकाला गया आगजनी में लगभग 5 करोड़ के नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.
जिले में भीषण आग लगने वाली पहली बड़ी घटना है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही नारायणपुर जिले के कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुँचे.

 

वही आपको बता दें कि बीते दिनों जशपुर जिले की कुनकुरी में कपड़ा दुकान सहित फर्नीचर दुकान में आग लग गई थी जिस में भी करोड़ों रुपए के नुकसान हुआ था इस दौरान दुकान संचालक की धर्मपत्नी की भी आग की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी

Rashifal