द प्राइम न्यूज़ खबर जशपुर जिले के बग़ीचा थाने से आ रही है, जहां कांग्रेसी नेता और नगर पंच्यायत उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता के डामर प्लांट से लगातार हजारों लीटर डीजल की चोरी हो रही थी, जिसकी शिकायत प्रमोद गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक जशपुर से मौखिक में भी की थी।
पर कल रात्रि को बग़ीचा पुलिस ने डामर प्लांट से फिर से चोरी करते 1 नाबालिग समेत 1 युवक को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि चोरी करने वाला युवक एक कांग्रेसी नेता का भतीजा है। बताया यह भी जा रहा है कि यह लड़के हमेशा रात को मोटरसाइकिल पर निकलते थे, और इस तरह की वारदात को अंजाम देते थे।
फिलहाल कांग्रेसी नेता के भतीजे और एक नाबालिग दोनों को बग़ीचा पुलिस की अभिरक्षा में हैं। मामले में बगीचा थाना प्रभारी एस आर भगत ने बताया कि डामर प्लांट में लगातार डीजल की चोरी होने की शिकायतें पुलिस को मिल रही थी जिस पर पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान बीती रात 2 लोगों को पकड़ा गया है, मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उस आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी,,,