ताजा खबरें

Breaking jashpur : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने ही विधायक की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल,, पूछा मुख्यमंत्री के नाम पर जनता को क्यों किया गुमराह…?व्यक्तिगत आयोजनों में सरकार के पैसे खर्च करने का सनसनीखेज आरोप लगाया, देखिये VIDEO…

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि एवं स्वर्गीय इंदिरा गांधी कांग्रेस जेल भरो आंदोलन के जेल यात्री वरिष्ठ नागरिक शिवनारायण भगत ने 16 अप्रैल 2022 को जशपुर के डिपू बगीचा में आयोजित सरहुल पूजा उत्सव पर उठाए कई गंभीर सवाल शिवनारायण भगत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 16 अप्रैल 2022 को जशपुर के डिपू बगीचा में विधायक विनय भगत के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आने की झूठी खबर प्रसारित कर विधानसभा की जनता के साथ धोखा किया है।

उन्होंने बताया कि विनय भगत के द्वारा गांव गांव में यह प्रचार किया गया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरहुल महोत्सव में जसपुर आ रहे हैं और इसके कारण लोग इस भ्रम में रहे कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर अपना दुख तकलीफ बताएंगे और वे पंचायतों के द्वारा की गई गाड़ी की व्यवस्था में सरहुल महोत्सव में उपस्थित हुए ।कार्यक्रम में आने के बाद लोगों को यह पता चला कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नहीं आ रहे हैं शिवनारायण भगत ने यह भी आरोप लगाया कि जसपुर विधायक के द्वारा न केवल सरहुल पूजा बल्कि अपने पिता रामदेव और वीरशो के जन्मदिन पर सरकारी खर्चे पर आर्केस्ट्रा का आयोजन कर सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है ।और जनता के साथ छल कर रहा है । शिवनारायण भगत ने यह भी कहा कि विनय भगत के द्वारा न केवल छत्तीसगढ़ शासन को ब्लैकमेल किया गया है बल्कि उरांव समाज को भी धोखे में रखा गया है।  शिवनारायण भगत ने कहा कि अगर वास्तव में प्रदेश के मुख्यमंत्री सरहुल पूजा में आने वाले थे तो पूरे शहर में जितने भी कटआउट लगाए गए उन कटआउट में सिर्फ विनय भगत का ही फोटो क्यों लगाया गया ? मुख्यमंत्री के फोटो क्यों नहीं लगाए गए ?ऐसे कई गंभीर सवाल करते हुए शिवनारायण भगत के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरहुल पूजा विनय भगत के द्वारा खर्च किए गए पैसे और आयोजन में सरकार के द्वारा खर्च किए गए पैसों की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।

Rashifal