जशपुर द प्राइम न्यूज़ : नाबालिग बालिका को बहला कर शादी करने का झांसा देकर 2 वर्षों तक लगातार दुष्कर्म करने के आरोपी को पीड़िता की शिकायत के बाद जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है,
https://theprimenews24.com/thief-arrested-dinesh-sidar-alias-pappu-accused-of-stealing-electricity-wire-shovel-shovel-gait-and-pipe-was-arrested-by-the-police-within-a-few-hours-the-said-stolen-goods-from-the-possession/
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत रहने वाला प्रार्थिया ने दिनांक 25 अप्रैल को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को अशोक यादव द्वारा शादी करने का झांसा देकर बहला-फुसलाकर दिनांक 24 जून 2019 को अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया, उसके बाद से आरोपी ने शादी करने का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी अशोक यादव के विरूद्ध धारा 363, 366(क), 376, 376 (2) (एन) भा.द.वि. 4, 6 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
https://theprimenews24.com/breaking-jashpur-a-major-road-accident-uncontrolled-omni-car-collided-with-a-tree-8-people-were-injured-one-hospitalized-in-a-critical-condition/
उन्होंने बताया कि जाँच के दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी के निवास में होने की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर प्रकरण के आरोपी अशोक यादव उम्र 22 वर्ष निवासी मधुवनटोली को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया,
https://theprimenews24.com/big-breaking-superintendent-of-police-vijay-aggarwal-transferred-to-janjgir-champa-rajesh-agarwal-will-be-the-new-superintendent-of-police-of-jashpur-the-state-government-has-released-the-transfer/
विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में स.उ.नि. किशन चौहान, आर.धिरेन्द्र मधुकर, आर.नारायण सिंह, म.आर.पूनम तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही।