ताजा खबरें

Breaking jashpur : दादी का हत्यारा नाबालिग पोता पकड़ाया, जमीन बंटवारे को लेकर डंडे से मारकर दादी की थी हत्या, पुलिस ने संरक्षण में लेकर पूछताछ उपरांत भेजा बाल संप्रेषण गृह,,,,

 

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : जमीन बंटवारा की बात को लेकर अपने रिश्ते की दादी को लकड़ी के डंडा से सिर मार कर हत्या करने वाले 15 वर्षीय अपचारी बालक को सन्ना पुलिस द्वारा चंद घंटे में संरक्षण में लेकर पूछताछ उपरांत बाल संप्रेषण गृह भेजा,

इस सम्बंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 26अप्रैल को प्रार्थिया अनिता रवि उम्र 22 साल निवासी कवई ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मृतिका सीता रवि उम्र 65 साल उसकी दादी सास थी। घटना के समय प्रार्थिया के परिवार एवं मृतिका के बेटा-बहू किसी वैवाहिक कार्यक्रम में गये हुये थे, मोहल्ला घर में बच्चे एवं प्रार्थिया मौजूद थे, उसकी दादी सास सीता रवि अपने हाथ में छड़ी लिये गाय-बैल को लेने के लिये जा रही थी प्रार्थिया का खुला आंगन देखकर उसके घर के पास रूकी उसी समय अपचारी बालक आया और जमीन बंटवारा की बात को लेकर विवाद करने लगा एवं आंगन में रखा लकड़ी का डंडा को हाथ से उठाकर सीता रवि के सिर में कई वार कर दिया, जिससे सीता रवि की मृत्यू हो गई। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपचारी बालक के विरूद्ध धारा 302 हत्या का मामला दर्ज किया गया,

प्रकरण की विवेचना दौरान थाना सन्ना द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर घटना के आरोपी अपचारी बालक उम्र 15 वर्ष को चंद घंटे में संरक्षण में लेकर पूछताछ किया गया जो उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा को जप्त कर दिनांक 27 अप्रैल को बाल संप्रेषण गृह जशपुर में भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं अपचारी को संरक्षण में लेने में निरीक्षक भरतलाल साहू, स.उ.नि. कमल राठिया, स.उ.नि. देवनारायण यादव, प्र.आर. दिलीप मिंज, आर. प्रदीप पाण्डेय, आर. विमलेश एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal