ताजा खबरें

VIDEO : बच्चे ले रहे समर कैम्प का मजा,कैम्प में प्रशिक्षित हो रहे बच्चे,बच्चों में आ रही रचनात्मक क्रियाशीलता की भावना, इंडोर, आउटडोर गेम बच्चों के अंदर कॉन्फिडेंस कर रहा पैदा,,,

Advertisements
Advertisements

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप बच्चों की स्किल डेवलप करने के लिए काफी फायदेमंद है। यही वजह है कि अब धीरे-धीरे समर कैंप का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। समर कैंप में कई तरह की एक्टिविटीज होती हैं, जिससे बच्चों का हिडेन टैलेंट सामने आता है। समर कैंप में दोस्तों संग मौज-मस्ती करने का मौका मिलता है, जिससे हैवी सिलेबस का प्रेशर कम हो जाता है। खेल-खेल में बच्चों को कहानियां और कविताएं याद हो जाती हैं। समर कैंप में इंडोर गेम और आउटडोर गेम बच्चों के अंदर कॉन्फिडेंस पैदा करता है।

Advertisements

इसी कड़ी में डीपीएस स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों को समर कैंप के दौरान एग्जॉटिक नेचर कैंप के लिए शहर के नजदीक पर्यटन स्थल दमेरा भ्रमण के लिए ले जाया गया इस दौरान बच्चों को प्राकृतिक सुंदरता एवं पर्यावरण संबंधित जानकारी भी दी गई, इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने खूब मस्ती भी की एवं अनेक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, दमेरा पर्यटन स्थल में बच्चों ने अनेक प्रकार के गतिविधियों के द्वारा प्रकृति केे महत्व को समझा साथ ही अनेक प्रकार के मनोरंजन खेल खेलें एवं प्रकृति को जाना, जिससे उनमें प्रकृति के प्रति समझ उत्पन्न हुई, बच्चें ग्रीष्मकाल कैम्प में अपनी छुट्टियों का बहुत ही अच्छा सदुपयोग करते हुए विभिन्न तरह की शैक्षणिक, मानसिक, रचनात्मक गतिविधियां सीख रहे है और अपनी प्रतिभा को निखार रहे है,

Big Breaking jashpur : यहाँ हो रहा था बाल विवाह, फिर पहुँच गई पुलिस और महिला बाल विकाश विभाग की संयुक्त टीम, रुकवाया बाल विवाह,,,पढिये,,,

समर कैम्प में अनंत हरि पाण्डेय,विद्या दुबे,अभिषेक सिंह,धनी गुप्ता,रियांशी टोप्पो,आयत नाज़ी,अक्ष इंद्वार, सहित नंन्हे मुन्ने बच्चों ने कैम्प का लुफ्त उठाया, साथ ही शिक्षकों और स्कूल के संचालको द्वारा समर कैम्प के माध्यम से नई नई गतिविधियों का संचालन कर रहे है जिससे बच्चों का सार्वांगीण विकास हो सके

Breaking jashpur : शराबियों के विरुद्ध पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, सार्वजानिक स्थल पर शराब पीने के मामले में 33 आरोपी गिरफ्तार,,,,

समर कैम्प का द्वितीय चरण 16 मई से आरंभ होने जा रहा है जिसमें सभी बच्चों ने अपना नामांकन किया है ये समर कैम्प का पंजीयन सभी वर्ग के बच्चों के लिए खुला है। अभिभावकों ने स्कूल के इस पहल को सराहा और समय समय पर बच्चों की इस तरह की गतिविधियों को जारी रखने की बात कही।

शिक्षा : स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कक्षा पहली में प्रवेश हेतु लाटरी 9 मई को, कक्षा 2 री से 12 वीं में बढ़े हुए सीटों के लिए आवेदन पत्र 9 मई से उपलब्ध,,,,

डीपीएस विद्यालय के संचालक ओम प्रकास सिन्हा ने बच्चों को प्रकृति के प्रति सजग व भविष्य में इसकी बचाव के सुझाव व संदेष दिए इस कैम्प में स्कूल के उप संचालक सुनिता सिन्हा,अकादमिक प्राचार्या गार्गी चटर्जी, एडमिनिट्रेषन प्राचार्या जयंती सिन्हा, उप प्रचार्य एरिक सोरेंग एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित थी।

Advertisements

Rashifal