ताजा खबरें

Police : जिले के विभिन्न थाना चौकियों में महिला सेल की होगी अलग से व्यवस्था,फरियादी महिलाएं बता सकेंगी अपना दुख दर्द, एसपी के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ली जिले के महिला सेल प्रकोष्ठ की बैठक, दिए ये निर्देश,,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जिले की पुलिस महिला सुरक्षा ओर होने वाले अपराधों पर रोकथान हेतु विश्वास अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है, इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के दिशा निर्देश पर जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय ने जिले के विभिन्न थाना चौकी में गठित महिला सेल के अधिकारी एवम जिला महिला प्रकोष्ठ की बैठक ली ओर अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश,

Breaking jashpur : बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से चार मोटरसाइकिल की बरामद, वहीं पूर्व में दो आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार,,,,,

 

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय ने महिला प्रकोष्ठ एवं थाना चौकी के महिला सेल में प्राप्त शिकायतों का समयसीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए है, इसके साथ ही उन्होंने जिले के प्रत्येक थाना में महिला सेल हेतु स्थान चिन्हांकित करने, एव महिला सेल का बोर्ड लगाने के निर्देश दिए,जिसमे महिला सेल अधिकारी कर्मचारियों के नाम एवं मोबाइल नंबर अंकित करने कहा,

Trust campaign : विश्वास अभियान के तहत विश्वास की चौपाल का हो रहा जिले भर में आयोजन, अब तक 167 ग्राम रक्षा समिति का हुआ गठन,चलित थाना के माध्यम से ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक,,,

इस दौरान उन्होंने महिला सेल के अधिकारी कर्मचारियों को थाने में आने वाली महिला फरियादियों की रिपोर्ट धैर्य पूर्वक सुनने एवं कानूनी सलाह के साथी, काउंसलिंग कराने एवं तत्काल कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए उन्होंने कहा कि महिला फरियादियों को कानून की विस्तृत जानकारी भी दी जाए,

इसके साथ ही उन्होंने महिला सेल में आने वाली शिकायतों का अलग से रजिस्टर संधारित करने के निर्देश दिए, जिसमें दिनांक से लेकर की गई कार्यवाही का विवरण लिखने को कहा, उन्होंने कहा कि महिला सेल में मिलने वाली शिकायतों का 7 दिनों के अंदर निराकरण किया जाए साथ ही प्रति माह की 5 तारीख को महीने भर में शिकायतों एवं उस पर की गई कार्यवाही से संबंधित संपूर्ण जानकारी जिला महिला प्रकोष्ठ को उपलब्ध कराई जाए,

उक्त बैठक में मुख्य रूप से जिला महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी उप निरीक्षक रश्मि थॉमस एवं विभिन्न थाना/चौकी से महिला सेल में कार्यरत अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक खिरोवती बेहरा ,बैजन्ती किंडो,महिला प्रधान आरक्षक प्रेमिका कुजूर, हेमलता बुनकर,दामिनी टोप्पो ,सुशीला ,,गायत्री, सविता दास एवं अन्य अधिकारी , कर्मचारी उपस्थित थे।

Rashifal