ताजा खबरें

Breaking jashpur : पुलिस की आज दूसरे दिन भी बड़ी कार्यवाही, 4 क्विंटल से अधिक गांजा जप्त, 40 लाख के गांजे के साथ दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, ओड़ीसा से उत्तरप्रदेश नमक के बोरों के नीचे छुपा कर रहे थे तस्करी,,,

 

जशपुर जिले की तपकरा पुलिस ने आज दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई की है पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध रूप से गांजे की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 4 क्विंटल से अधिक गांजा जप्त किया है,

Big Breaking jashpur : गांजा तस्कर गिरफ्तार, ओड़ीसा से उत्तरप्रदेश कर रहे थे गांजा की तस्करी,आरोपीयो के कब्जे से लाखों रुपए का गांजा जप्त,,,,,,

मामले की जानकारी देते देते हुए अतरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि तस्करों द्वारा उड़ीसा से उत्तर प्रदेश गांजे की तस्करी पिकअप वाहन में की जा रही थी  पिकअप वाहन में नमक लदा था जिसके नीचे गांजा छुपा कर ले जाया जा रहा था पुलिस ने नामिनी बेरियर पर तस्करों को जाँच के दौरान पकड़ा है ,

उन्होंने बताया कि पिकअप वाहन से 4 क्विंटल 20 किलो गांजा जप्त किया है जिसकी कीमत लगभग 40 लाख 80 हजार रुपये से अधिक है,  जशपुर पुलिस की आज दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई है बुधवार को पुलिस ने 105 किलो गांजा जप्त किया था जिसकी कीमत 10 लाख से अधिक थी, जिसमे 3 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था,

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय ने बताया कि जिले में ओड़िसा और झारखंड राज्य की सीमा पर पुलिस ने सघन जांच कर रही है. खास कर ओडिसा से अवैध गांजा तस्करी करने वालों पर सतत निगरानी रखी जा रही है.चेक पोस्ट बनाये गए है, जहाँ लगातार वाहनों की जांच की जा रही है, ओर गांजा तस्करों लगातार कार्यवाही की जा रही है,

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal