ताजा खबरें

Breaking jashpur : आकाशीय बिजली (गाज) की चपेट में आई चार महिलाएं, दो महिलाओं की मौत, खेत में आई बिजली की चपेट में, घायलों को करवाया गया जिला अस्पताल में भर्ती,,,

जशपुर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 महिलाएं बुरी तरह झुलस गई जिनमें से दो महिलाओं की मौत हो गई है बताया जा रहा है चारों ही महिलाएं खेत में आकाशीय बिजली की चपेट में आई है घटना जिले के लोदाम चौकी क्षेत्र की है,

जशपुर पुलिस के परिवार परामर्श केंद्र में घरेलू विवाद के 14 प्रकरणों की हुई सुनवाई,एक प्रकरण में हुआ राजीनामा वही दूसरे प्रकरण में न्यायालय जाने की दी गई सलाह ……

घटना के संबंध में लोदाम चौकी प्रभारी ईश्वर वारले ने बताया कि चौकी क्षेत्र के ग्राम पतराटोली में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 महिलाएं शुक्रवार की शाम जख्मी हो गई थी, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जिनमें से दो महिलाओं की मौत हो गई उन्होंने बताया कि चारों महिलाएं ग्राम टेकुल गई हुई थी और वापस लौट रहे थे इसी दौरान पतराटोली के विनय कुजूर के खेत से गुजर रही थी तभी तेज बारिश के साथ अकाशी बिजली की चपेट में महिलाएं आ गई, बताया जा रहा है कि इनमें से एक महिला के ऊपर सीधे ही आकाशीय बिजली गिर गई जिससे उसका शरीर बुरी तरह से झुलस गया,

जशपुर पुलिस का अनवरत जारी है ‘‘विश्वास अभियान‘‘ जिले भर में चलीत थाना लगाकर कर महिला अपराधों,मानव तस्करी,घरेलू हिंसा,टोनही प्रताड़ना, साइबर अपराध सहित अभिव्यक्ति ऐप के इस्तेमाल के प्रति कर रही जागरूक,,,,,

उन्होंने बताया कि घटना में अन्ना भगत पति कमल भगत उम्र 42 वर्ष साकिन हर्राडिपा नावतोली एवं सबीना कुजूर पति अनिल कुजूर उम्र 55 वर्ष साकिन पतराटोली की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं सफिरा कुजूर पति हरमन कुजूर उम्र 60 वर्ष 2.एम्बरसिया कुजूर पति निर्दोष कुजूर उम्र 55 वर्ष पतराटोली लोदाम बुरी तरह से घायल हो गई है जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, उन्होंने ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है, शव का पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों को शव सौंप दिया गया है।

Breaking jashpur : पुलिस की आज दूसरे दिन भी बड़ी कार्यवाही, 4 क्विंटल से अधिक गांजा जप्त, 40 लाख के गांजे के साथ दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, ओड़ीसा से उत्तरप्रदेश नमक के बोरों के नीचे छुपा कर रहे थे तस्करी,,,

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal