Advertisements

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : जिले के बगीचा रेंज में करेंट से एक हाथी की मौत हो गई है वहीं यह हाथी के मुह के पास चोट के भी निशान हैं! भी दिखाई दे रहे है
इस संबंध में बगीचा रेंज के कुरडेग ग्राम में एक हाथी मृत पाया गया है, ग्रामीणों का कहना है कि रात में हाथी सिंचाई के लागताए गए बिजली तार की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी है। घटना की सूचना पर वन विभाग का अमला पहुंच चुका
Advertisements
