राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया भव्य पथसंचलन का आयोजन चीर बगीचा में मुस्लिम समाज ने फूल बरसा कर किया स्वागत।

 

जशपुरनगर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने शहर में भव्य पथसंचलन का आयोजन किया। पथसंचलन प्रांत कार्यवाह चंद्रशेखर देवांगन विशेष रूप से उपस्थित थे। इस पथ संचलन में आरएसएस से जुड़े जिले भर के स्वयं सेवक शामिल हुए। पथ संचलन दो अलग अलग स्थानों ने शुरू हुई। पहला दल,शहर के बंगाले कालोनी में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू हुई। इस दल में शामिल स्वयं सेवक, सिटी कातवाली,विश्राम गृह,संगम चौक,दरबारी टोली होते हुए चीर बगीचा पहुंची। चीर बगीचा में मुस्लिम समाज ने पथ संचलन का फूल बरसा कर स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य रूप से नगरपालिका पार्षद फैज़ान सरवर खान, अब्दुल कय्यूम अंसारी, सैयद लबिब अख्तर, हय्यूल अंसारी, मुर्शिद अंसारी, अनवर खान, मेराज अली, अब्दुल मजीद अंसारी, तस्लीम हुसैन, नोशाद आलम, सद्दाम हुसैन, निज़ाम खान, सद्दाम खान, नादिर अंसारी उपस्थित थे। यहां से यह दल बालासाहेब देशपांडे चौक होते हुए बस स्टेण्ड पहुंचा। वहीं,दूसरा दल,जिला चिकित्सालय के समीप स्थित वनवासी कल्याण आश्रम के मुख्यालय से रवाना होकर,बेलपहाड़ पहुंचा,यहां से कदमटोली,महाराजा चौक होते हुए बस स्टेण्ड पहुंची। बस स्टेण्ड में दोनों दलों का समागम हुआ। बस स्टेण्ड से महाराजा चौक होते हुए,दोनों दल में शामिल सैकड़ों स्वयंसेवकों ने कदम से कदम मिलाते हुए महाराजा चौक,जय स्तंभ चौक,सिटी कोतवाली होते हुए,रणजीता स्टेडियम पहुंच कर संपन्न हो गई।

Rashifal