Advertisements

Crime Breaking jashpur : अंधे कत्ल की गुत्थी का चंद दिनों में पुलिस ने किया पर्दाफाश, अमर्यादित व्यवहार करने पर गांव के ही 2 लोगों ने मिलकर की थी हत्या,सबूत भी छिपा दिये थे।

Picture of Mohit Prakash

Mohit Prakash

SHARE:

 

जशपुर : जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है दरअसल एक अज्ञात शव मिला था जिसकी पहचान आनंद राम पैंकरा निवासी बेस्कीमुड़ा के रूप में हुई थी,

 

 

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जसपुर से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 20 जनवरी 2023 को ग्राम डुमरिया के सरपंच ने ग्रामीणों के साथ थाना फरसाबहार में आकर सूचना दिया कि उनके ग्राम के खटंगा नाला के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है उसकी उम्र लगभग 30 साल का है। मृतक के माथे में गहरा चोंट है, सफेद रंग का शर्ट पहना है, काले रंग का पैंट पहना है, पैरों में जूता एवं नारंगी रंग का छिंटदार साड़ी गर्दन पर लपेटा हुआ है, उसके कुछ दूरी पर कुरकुरे का खाली पैकेट 3 नग, डिस्पोजल गिलास एवं पास में एक बड़ा पत्थर रखा है, जिसपर खून लगा हुआ है, घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर जाकर मर्ग जाॅंच कर कार्यवाही में जुट गई वे गांव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया जिसमें हत्या के बाद निकल कर सामने आई

 

वहीं डाग स्कवायड की टीम सहित घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस अधिकारीगण तथा एफएसएल की तुम ने भी घटना स्थान का बारीकी से निरीक्षण किया,

 

 

पुलिस टीम द्वारा अज्ञात मृतक की शिनाख्ती पहचान हेतु सीमावर्ती थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्राम, रायगढ़ जिला के सीमावर्ती ग्राम, ओड़िसा राज्य के विभिन्न ग्राम के ग्रामीणों को फोटो दिखाकर पहचान हेतु प्रयास किया गया साथ ही समस्त व्हाट्सअप बीट ग्रुप में भी भेजा गया था। इसी क्रम में अज्ञात शव की पहचान बेस्कीमुड़ा थाना लैलुंगा जिला रायगढ़ निवासी आनंद राम पैंकरा के रूप में हुई, जिसे उसी गांव के रहने वाले व्यक्तियों ने पहचाना।

 

 

पुलिस की जांच मे मुखबीर सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से प्रकरण के संदेही आरोपीगण पदुमलाल पैंकरा एवं करमचंद पैंकरा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि दिनांक 20. जनवरी 2023 को पदुमलाल पैंकरा अपने घर में मुर्गा बना रहा था उसी समय गांव का रहने वाला आनंद राम पैंकरा उसके घर में आया और कुछ देर बाद इसके माॅं के कमरे में प्रवेश कर अंदर से दरवाजा बंद कर माॅं के साथ अमर्यादित व्यवहार कर रहा था, उसी समय वह दरवाजा को धक्का देकर अपनी माॅं के पास गया। आनंद राम पैंकरा वहां से निकलकर भाग गया। आनंद राम पैंकरा ने अपनी माॅं के साथ हुये कृत्य को अपने मित्र करमचंद पैंकरा को बताया और उक्त दोनों के मध्य उसी दिन को आनंद राम पैंकरा को मार डालने की बात हुई। पदुमलाल पैंकरा अपने दोस्त करमचंद पैंकरा के साथ एक व्यक्ति का मोटर सायकल लेकर आनंद राम पैंकरा को मोटर सायकल में बैठाकर एक ग्रामीण के घर में शराब पिलाने ले गया, 1 बाॅटल शराब को वहीं पर उन्होंने मिलकर पिया एवं अन्य 01 बाॅटल लगभग शराब को पाॅलीथीन में लेकर तीनों मोटर सायकल से औरीजोर रास्ते से होते हुये गये, रास्ता में पड़ा छिंटदार साड़ी मिला उसको उठाते हुये गंझियाडीह चौक के पास जाकर हाॅटल में नास्ता कर तीनों डुमरिया खुटंगा नाला के पास रूके, वहां मोटर सायकल को खड़ी कर कुछ दूरी पर खेत में बैठकर अपने पास रखे शरा को पीये, शराब पीने के बाद करमचंद पैंकरा ने पास में रखे साड़ी कपड़ा से आनंद राम पैंकरा के गले में जोर से लपेट दिया। आनंद राम के अचेत अवस्था में होने पर वहीं पास में पड़ा पत्थर से पदुमलाल पैंकरा ने आनंद राम के सिर में पटकरकर हत्या कर दिया।वहीं खून के धब्बे उनके पहने कपड़ों में लग गये थे जिसे आरोपियों ने छुपा दिया,

 

मामले में पुलिस में आरोपियों के विरद्ध धारा 302, 201 भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज कर पदुमलाल पैंकरा उम्र 25 साल एवं करमचंद पैंकरा उम्र 20 साल दोनों निवासी ग्राम बेस्कीमुड़ा थाना लैलुंगा जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

 

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक ओमप्रकाश कुजूर, उ.नि. बंशनारायण शर्मा, उ.नि. प्रदीप सिदार, स.उ.नि. नसरूद्दीन अंसारी, प्र.आर. हरिशंकर राम, आर.रामसागर नायक, आर. राजेन्द्र रात्रे, आर.रूबेन तिग्गा, आर.शिवपूजन साय, आर.नंदलाल यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Mohit Prakash
Author: Mohit Prakash

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Advertisements
और पढ़ें

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,