SDM श्यामा पटेल ने नगर पालिका स्टाफ की ली बैठक शहर सौंदर्यीकरण के लिए तालाब एवं मुक्तिधाम सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों का रंग-रोगन करने के लिए कहा

जशपुर एसडीएम श्याम पटेल ने आज एसडीएम कार्यालय जशपुर में नगरपालिका के समस्त स्टाफ की बैठक लेकर राजस्व वसूली, स्वच्छता रैंकिंग, सिंगल यूज प्लास्टिक, शहर सौंदर्यीकरण, तालाब एवं मुक्तिधाम में रंग-रोगन के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
एसडीएम ने बैठक में राजस्व वसूली में बकायेदारों को नोटिस जारी करने के लिए कहा है और बकाया वसूली करने के लिए कहा है। उन्होंने आरआरसी वसूली के प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए। स्वच्छता रैंकिंग में जिन बिंदुओं पर नगर पालिका को कम मार्क्स मिले हैं उन पर बिंदुवार चर्चा की गई। जिसमें सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन की कार्यवाही करने एवं निदान 1100 शिकायत प्लेटफार्म को रीएक्टीवेट करने और जागरूकता लाने के कहा गया है। उन्होंने शहर सौंदर्यीकरण के लिए तालाब एवं मुक्तिधाम  सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों को रंग-रोगन करके सफाई करने के निर्देश दिए हैं।

Rashifal