CG CRIME : मारपीट कर 50 हजार की लूट करने वाले दो आरोपियों को 48 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम सहित घटना में प्रयुक्त स्कूटी जप्त,,,

 

प्रभावित कर 50 हजार की लूटपाट करने वाले दो गलती को पकड़ने में मिली मुंगेली पुलिस की सफलता, पुलिस ने दुर्घटना जयराज अरे जय एवं आशीष शिवारे को 48 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर के पीछे भेज दिया है, साथ ही गलती के साथ लूट की रकम 27500 एवं घटना में प्रयुक्त मेस्ट्रो स्कूटी को भी जप्त कर लिया है

GOOD NEWS : जिले की पुलिस चला रही विशेष जागरूकता अभियान, सार्वजनिक स्थानों, साप्ताहिक बाजारों में उड़ान सामर्थ्य का, हौसले का अभियान के तहत,अभिव्यक्ति ऐप सहित,गुड-टच, बैड-टच, यातायात, साईबर एवं महिला संबंधी अपराधों को लेकर कर रही जागरूक,,,,,पढ़िए

 

पुलिस अधीक्षक कार्यालय मुंगेली से मिली जानकारी के अनुसार 30 मई को प्रार्थी विक्रम यादव ने थाना मुंगेली में रिपोट दर्ज दर्ज कराया कि, दिनांक 19 मई को समूह का पैसा जमा करते हुए लोरमी से मुंगेली आते समय करीब 11:30 बजे कोडवाबनी रोड, सांई पेट्रोल स्टेशनों के पास मेस्ट्रो स्कूटी में सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मुझे रोकवाकर मेरे साथ प्रभावित हुए डिक्की में धंसे हुए 50000/- चॉकलेट को लूट कर भाग जाने की रिपोर्ट पर थाना मुंगेली में अपराध क्रमांक 220/2023 धारा 394, 34 भादवि का पं अपराधजी करबद्ध विवेचना में लिया गया एवं पता खोजे गए ।

Breaking news : तीन लाख की सुपारी लेकर निर्मम हत्या, 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों ने गड़ा धन निकालने का झांसा देकर दिया था घटना को अंजाम, मुंगेली पुलिस की विशेष टीम किस तरह पहुंची हत्यारों तक पढ़िए पूरी खबर,,,,The Prime News

 

प्रकरण में विवेचना के दौरान साइबर सेल का विश्लेषण एवं सूचना की सूचना से घटना कारित करने वाले दो निशाने 01. जयराज अर जय सोनी एवं 02. आशीष शिवारे को गिरफ्तारी कर पंच जयराज के से लूट की रकम 17500/- रुपये उधार एवं घटना में उपयुक्त स्कूटी मेस्ट्रो क्रमांक सीजी-28, बी-7056 और एक्सीश शिवारे के व्यवसाय से लूट की राशि 10000/- डॉलर जप्त कर दोनों ब्रोकरेज को अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

एपिसोड की विवेचना एवं निगरानी में उपनिरीक्षक आलोक सुबोध, प्रधान आरक्षक प्रमोद वर्मा, प्रकाश साहू, आरक्षक योगेश यादव, छविराज पहिरहार, विकास ठाकुर, एवं साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

CG CRIME : ठगों पर पुलिस की कार्यवाही, करोडों की ठंडी करने वाले चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 9 डायरेक्टरों को मुंगेली पुलिस कर चुकी पूर्व में गिरफ्तार,,

Rashifal