ताजा खबरें

CG CRIME : ठगों पर पुलिस की कार्यवाही, करोडों की ठंडी करने वाले चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 9 डायरेक्टरों को मुंगेली पुलिस कर चुकी पूर्व में गिरफ्तार,,

 

मुंगेली जिले की पुलिस लगातार चिटफंड कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले डायरेक्टरों पर अपना शिकंजा लगातार कस रही है इसी कड़ी में पुलिस ने फिर चिटफंड कंपनी बी.एन.गोल्ड के दो डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया है, जिले के सरगांव पुलिस ने आरोपी बलजीत सिंह, एवं संदीप सौंध को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, पूर्व में मुंगेली पुलिस ने 9 डायरेक्टरो गिरफ्तार कर चुकी है,

Breaking news : तीन लाख की सुपारी लेकर निर्मम हत्या, 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों ने गड़ा धन निकालने का झांसा देकर दिया था घटना को अंजाम, मुंगेली पुलिस की विशेष टीम किस तरह पहुंची हत्यारों तक पढ़िए पूरी खबर,,,,The Prime News

 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के  थाना सरगांव अंतर्गत बी.एन.गोल्ड कम्पनी के डायरेक्टरों के द्वारा प्रार्थिया हैप सिब्बा मसीह को पांच वर्ष में रकम दूगना करने का झांसा देकर 38 हजार रूपये नकद एवं 2081 निवेशकों से कुल 55322722/- रूपये की धोखाधड़ी करने पर थाना सरगांव में चिटफंड कंपनी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 262/16 धारा 420, 34 भादवि 3,4,5,6 चिटफंड अधिनियम व निवेशक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज है। बी.एन.गोल्ड चिटफंड कंपनी के दो आरोपी डायरेक्टर 01. बलजीत सिंह एवं 02 संदीप सौंध को माननीय सीजेएम न्यायालय मुंगेली से प्रोडक्शन वारंट जारी कराकर गिरफ्तार कर माननीय न्‍यायालय पेश किया गया। वर्तमान तक बी.एन.गोल्ड कंपनी के कुल 09 डायरेक्टरों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

 

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद डनसेना, सउनि शत्रुहन खुंटे, प्रधान आरक्षक बालीराम ध्रुव, आरक्षक जयप्रकाश दुबे, उमेश सोनवानी, संजय यादव, मंगल खाण्डे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rashifal