ताजा खबरें

धर्म संस्कृति : श्रीमद् भागवत कथा की जशपुर में बह रही ब्यार, सैकड़ो की संख्या में शहर वासी हो रहे शामिल

सतेंद्र पाठक

जशपुर : श्रीमद् भागवत कथा की जशपुर में ब्यार बह रही है विश्व कल्याण हेतु सन्ना रोड नवा टोली निवासी श्रीमती अनीता पाठक माताजी मिथिलेश पाठक संज्ञा पाठक मुकेश प्रीती पाठक के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन अपने घर में श्रद्धा आचार्य विष्णु देव मिश्रा जी महाराज बनारस की उपस्थिति में एवं श्रद्धा आचार्य अनिरुद्ध शिवानंद जी महाराज श्री वृंदावन धाम मथुरा के मुखारविंद से चल रहा है यह संगीत में भागवत कथा का समापन 17,5, 2024 दिन शुक्रवार को पूर्णाहुति के साथ समाप्त हो जाएगी भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक चल रहा है, जिसमे शहर भर के श्रद्धालु शामिल हो रहे है।

मुख्यमंत्री साय की पहल पर आजादी के बाद विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा बाहुल्य महुआपनी गांव में पहली बार पहुंचेगी बिजली,पीएम जनमन योजना से तहत कार्य हुआ स्वीकृत,मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ग्रामीणों ने दिया था आवेदन,

Rashifal