ताजा खबरें

⚡CRIME : कट्टे की नोक पर लूट करने वाला गिरोह जशपुर पुलिस के शिकंजे में, मास्टरमाइंड विक्की घांसी समेत तीन गिरफ्तार!एसएसपी बोले अपराधियों के लिए जशपुर में जगह नहीं! देखिए वीडियो ⚡

Advertisements
Advertisements

https://youtu.be/1LRXGzZDxD0?si=ttJQn0ZnkpaHgv9b

जशपुर: जशपुर पुलिस ने व्यवसायी से कट्टे की नोक पर लूट करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस लूट का मास्टरमाइंड जशपुर का कुख्यात बदमाश विक्की घांसी बताया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्रमांक 70/25 के तहत बी.एन.एस. की धारा 311, 3(5), 62(2) एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisements

 

गिरफ्तार आरोपी:

विक्की घांसी (32 वर्ष) – निवासी डीपाटोली, जशपुर

विरेंद्र भगत उर्फ लड्डू (29 वर्ष) – निवासी सरनाटोली

विमल भगत (19 वर्ष) – निवासी भागलपुर

जप्त सामान:

एक देसी कट्टा

नगद ₹19,930

घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल

भूरा रंग का बैग

दुकान की चाबी

प्रार्थी जोगेश्वर बनर्जी (78 वर्ष), जो जशपुर में एक पुस्तक दुकान संचालित करते हैं, ने 18 मार्च 2025 को थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 16 मार्च 2025 की रात 8:25 बजे, जब वह अपनी दुकान बंद कर स्टाफ के साथ स्कूटी से घर लौट रहे थे, तभी सन्ना रोड पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी स्कूटी रोक ली। आरोपियों ने कट्टा दिखाकर और मुक्के से हमला कर बैग में रखे ₹35,000 लूट लिए और फरार हो गए।इस घटना के बाद पुलिस ने बी.एन.एस. की धारा 311, 3(5), 62(2) एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

 

 

पुलिस की त्वरित कार्रवाई:

एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एसडीओपी चंद्रशेखर परमा और निरीक्षक आशीष तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें साइबर सेल की मदद भी ली गई।

तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना से पता चला कि इस घटना को विक्की घांसी और उसके दो साथियों ने अंजाम दिया है। पुलिस ने लगातार पतासाजी कर तीनों आरोपियों को बेलपहाड़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

 

आरोपियों का कबूलनामा:

गिरफ्तार विक्की घांसी ने बताया कि वह जिला बदर था, लेकिन चोरी-छिपे जशपुर आता था। उसकी विरेंद्र भगत से पुरानी दोस्ती थी और दोनों ने एक माह पहले भी जोगेश्वर बनर्जी को लूटने की कोशिश की थी, लेकिन असफल रहे थे।

लगभग 15 दिनों तक रेकी करने के बाद, 16 मार्च 2025 को शाम 7:30 बजे तीनों ने लूट की योजना बनाई। विरेंद्र भगत कट्टा लेकर आया, जबकि विमल भगत को लोहे की रॉड दी गई। योजना के अनुसार, विक्की और विमल ने व्यवसायी को रोका, कट्टा दिखाया और मारपीट कर उनका बैग लूट लिया। फिर तीनों एक मोहल्ले में जाकर शराब पीने के बाद लूट का पैसा आपस में बांट लिया।

 

विक्की घांसी ने बताया कि उसे लूट में ₹20,000 मिले, जिसमें से ₹6,720 खर्च कर दिए। विरेंद्र भगत को ₹9,000 मिले, जिसमें से ₹4,350 खर्च हुए और विमल भगत ने ₹6,000 में से ₹4,000 खर्च कर दिए।

अपराधी विक्की घांसी का आपराधिक इतिहास:

जशपुर थाना में 16 संगीन अपराध दर्ज हैं, जिनमें चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, छेड़छाड़, मारपीट के मामले शामिल हैं।

11 बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी हो चुकी है।

एक साल पहले उसने कृपा पान भंडार के पास से मोटरसाइकिल (CG 14 MH 8422) चोरी की थी, जिसे अब पुलिस ने जब्त कर लिया है।

 

इस कार्रवाई में एसडीओपी चंद्रशेखर परमा, निरीक्षक आशीष तिवारी, उप निरीक्षक राजकुमार कश्यप, स.उ.नि. दिलबंधन भगत, प्र.आर. आनंद श्रीवास्तव, आर. हेमंत, आर. शोभनाथ, न.सै. थानेश्वर देशमुख और न.सै. प्रमोद यादव की अहम भूमिका रही।

 

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा, “व्यवसायी से लूट करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जशपुर पुलिस असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी और गुंडागर्दी व लूटपाट के मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाएगी।”

Advertisements

Rashifal