आदिवासी विधायकों में जशपुर जिले से सर्वाधिक विधानसभा प्रश्न पूछने वाले विधायकों में कुनकुरी विधायक यू. डी. मिंज सबसे आगे, सरगुजा संभाग में दूसरे नंबर पर

SHARE:

संसदीय सचिव बनने के पहले तक विधानसभा में अपनी ही सरकार में पूछे 107 सवाल

पंचम विधानसभा के पंद्रहवें सत्र तक में सबसे अधिक प्रश्न उठाने वाले सरगुजा संभाग के आदिवासी विधायकों में आज भी कुनकुरी के विधायक यू डी मिंज नंबर वन है जबकि उन्होंने संसदीय सचिव बनने के बाद अगस्त 2020 के बाद से विधानसभा में प्रश्न ही नहीं लगाया है अगस्त 2020 तक वे 107 प्रश्न लगाकर सिरमौर बने हुए है. संभाग के आदिवासी विधायकों की बात करें तो
भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कामरो  प्रश्न लगाने के मामले में  दूसरे नंबर पर है उन्होंने 94 प्रश्न लगाए है,वहीँ जशपुर विधानसभा के विधायक विनय भगत ने 101 प्रश्न लगा कर तीसरे स्थान पर हैँ.

https://theprimenews24.com/uncategorized/under-the-humar-beti-humar-maan-program-the-police-is-making-girls-aware-in-schools-about-expression-app-domestic-violence-sexual-crimes-cyber-security-paxos-act-career-guidance/

जशपुर जिले के पत्थलगांव विधानसभा से निर्वाचित 8 बार के वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिँह ने मात्र 39 और प्रेमनगर से सीनियर विधायक खेल साय ने 50 प्रश्न लगाया है,जबकि भटगांव विधायक पारसनाथ रजवाड़े ने 69, सामरी विधायक चिंतामणी महराज 36, तेजतरार रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिँह ने 24 प्रश्न सत्र मार्च 2022 तक लगाए है जबकि मंत्री बनने से पहले अमरजीत भगत ने भी 4 प्रश्न पूछे थे. वहीँ टी एस सिंहदेव अंबिकापुर और डॉ प्रेमसाय सिँह टेकाम प्रतापपुर के मंत्री होने के कारण प्रश्न की संख्या निरंक है.

वहीँ गैर आदिवासी विधायकों में मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल  265 प्रश्न लगा कर सबसे आगे है बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव ने 24 प्रश्न लगाए है.

देखिए किसने कितने प्रश्न पूछे

1 गुलाब कामरो भरतपुर सोनहत 94
2 डॉ विनय जायसवाल मनेन्द्रगढ़ 265
3 श्रीमती अम्बिका सिंहदेव बैकुंठपुर24
4 खेलसाय सिँह प्रेमनगर 50
5 पारसनाथ रजवाड़े भटगांव 69
6 डॉ प्रेमसाय सिँह टेकाम प्रतापपुर 0
7 बृहस्पति सिँह रामानुजगंज 24
8 चिंतामणी महराज सामरी 36
9 डॉ प्रीतम राम लुंडरा 179
10 टी एस सिंहदेव अंबिकापुर 0
11 अमरजीत भगत सीतापुर 4
12 विनय भगत 101.
13 यू.डी. मिंज कुनकुरी 107
14  रामपुकार सिँह ठाकुर 39

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,