द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क तुमला : – जशपुर जिले तुमला पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में आरोपी को 4 घण्टे के अंदर गिरफ्तार की है। पुलिस से मिली जानकारी केअनुसार आरोपी मृतिका पर उसकी पत्नी को भगा देने को लेकर शक किया करता था जिसे लेकर आरोपी ने मृतिका सस्मिता कालो की टांगी मार कर हत्या कर दी,
घटना के संबंध में तुमला थाना प्रभारी सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार साहू ने बताया कि
प्रार्थी खगेश्वर कालो पिता स्व 0 टिहुकू कालो ग्राम – दलटोली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया किशनिवार दिनांक 24 जुलाई को प्रातः 8 बजे उसकी पत्नी सस्मिता कालो उम्र 40 वर्ष घर से मजदूरी करने जाने के लिए निकली थी ,
ओर गांव के मंगल कालो के घर के पास पहुंची थी कि उसी समय प्रार्थी खगेश्वर कालो का भतिजा आनंद उर्फ टेले पिता स्व गुलेश्वर कालो के द्वारा उसकी पत्नी के भाग जाने पर प्रार्थी के परिवार को भगाने की शंका पर धारदार टांगी से प्रार्थी की पत्नी सस्मिता कालो को मारकर हत्या कर दिया और भाग गया
रिपोर्ट पर थाना – तुमला में धारा 302 भादवि . पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना कार्यवाही करते हुए तुमला पुलिस स्टॉफ द्वारा आरोपी आनंद उर्फ टेले पिता स्व गुलेश्वर कालो निवासी – दलटोली को रिपोर्ट के 4 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक जे एक्का थाना प्रभारी तुमला , सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार साहू , आरक्षक क्रमांक 679 रूबेन तिग्गा , आरक्षक क्रमांक 671 अशोक भगत , आरक्षक क्रमांक 371 वितिन भगत एवं नगर सैनिक क्रमांक 197 बेणुधर बारिक का विशेष योगदान रहा है ।