जशपुर। खेत की सुरक्षा के लिए नंगे तारों में बिजली का करंट दौड़ाना एक युवक की जान ले गया। जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खूंटीटोली कस्तूरा में हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि खेत मालिक ने बिना अनुमति बिजली लाइन से सीधे हाई वोल्टेज करंट जोड़कर अपने खेत को घेरा था। इसी करंट की चपेट में आकर 26 वर्षीय असलम एक्का की मौत हो गई। पुलिस ने खेत मालिक आरोपी बलेरियम एक्का (53 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
—
🔹 घटना का सिलसिला ऐसे हुआ शुरू
दिनांक 24 सितंबर 2025 को खूंटीटोली निवासी अनथ्रेस एक्का (55 वर्ष) ने थाना दुलदुला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पुत्र असलम एक्का (26 वर्ष) खेत की ओर गया था और वापस नहीं लौटा। खोजबीन करने पर वह खेत के पास मृत अवस्था में मिला। असलम को देखने में परेशानी थी और वह धीरे-धीरे कदम थामकर चलता था। जांच में सामने आया कि वह खेत के पास गिर पड़ा था और वहीं चारों ओर फैले करंट युक्त तारों की चपेट में आ गया।
—
🔹 सोलर झटका मशीन नहीं, हाई वोल्टेज बिजली से हुई मौत
शुरुआत में खेत मालिक बलेरियम एक्का ने दावा किया कि उसने खेत की सुरक्षा के लिए सौर ऊर्जा से संचालित झटका मशीन लगाई थी। लेकिन जब पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो मृतक के हाथों और सीने पर गहरे जलन के निशान पाए गए।
डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि यह चोटें हाई वोल्टेज बिजली के करंट से हुई हैं, न कि सोलर झटका मशीन से।
—
🔹 बिजली लाइन से जोड़ा गया था अवैध तार
आगे की विवेचना में पुलिस ने पाया कि आरोपी बलेरियम एक्का ने अपने खेत के चारों ओर लगाए सोलर तारों में बिजली के खंभे से अवैध रूप से तार जोड़कर हाई वोल्टेज सप्लाई प्रवाहित की थी। यह कृत्य बेहद खतरनाक और गैरकानूनी था।
असलम एक्का अपने खेत की ओर जा रहा था, जो आरोपी की सब्जी बाड़ी के बगल में था। तभी वह नंगे तार की चपेट में आया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
—
🔹 आरोपी गिरफ्तार, बिजली तार जब्त
जांच में पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी बलेरियम एक्का (53 वर्ष), निवासी खूंटीटोली गिरजा बस्ती, थाना दुलदुला के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 के तहत अपराध दर्ज किया है।
घटना में प्रयुक्त बिजली तार को भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
—
🔹 एसएसपी शशि मोहन सिंह की अपील
जशपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने मामले पर गंभीर रुख अपनाते हुए कहा —
> “खेत या घर की सुरक्षा के नाम पर अवैध रूप से बिजली के तारों में करंट प्रवाहित करना जानलेवा और दंडनीय अपराध है। ऐसे मामलों में पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी। आम जनता से अपील है कि इस प्रकार की खतरनाक व्यवस्था से बचें।”
—







