Big Breaking Jashpur : जिले के पाट क्षेत्र में चल रहा है बॉक्साइट उत्खन्न का अवैध कारोबार,पुलिस ने किया मामला उजागर,दो ट्रेक्टर बॉक्साइट पत्थर जब्त

जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। जिले में पहली बार बॉक्साइट के अवैध उत्खनन का मामला उजागर हुआ है। पंडरा पाठ पुलिस का दावा है कि उसने चौकी क्षेत्र के हर्रा पाठ इलाके के बरपाठ में अवैध परिवहन के लिए खोद कर रखे हुए दो ट्रेक्टर बॉक्साइट को जब्त किया है।। जानकारी के लिए बता दें कि जिले के बगीचा,मनोरा और सन्ना तहसील के पठारी इलाके में भारी मात्रा में बॉक्साइट के प्राकृतिक डिपाजिट होने की पुष्टि हो चुकी है। इसके उत्खन्न को लेकर समय समय पर बवाल मचता रहा है। लेकिन, अवैध परिवहन का मामला पहली बार उजागर हुआ है। हालांकि,पंडरा पाठ पुलिस अब तक यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि बॉक्साइट पत्थर किसने और कहां भेजने के लिए तोड़ कर रखा हुआ था। पुलिस प्रशासन का कहना है कि जब्त पत्थर को खनिज विभाग के सुपुर्द किया जाएगा। इससे पहले तकरीब 5 साल पहले, मनोरा ब्लाक के आमगांव में डेम निर्माण के दौरान,बॉक्साइट उत्खन्न का मामला उजागर होने पर,जिला प्रशासन ने ठेकेदार के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की थी।

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal