Big Breaking, एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या, मासूम बच्चे सहित ससुर, बहू का अज्ञात हत्यारों ने गला रेत कर हत्या, घटना स्थल पर पहुँची पुलिस जाँच में जुटी

सरगुजा द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क। सरगुजा जिले के लखनपुर जनपद के ग्राम लेंगा में एक ही परिवार के तीन लोगों की गला रेत कर लोमहर्षक हत्या कर दी गई, भाई हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है घटना की सूचना पर पुलिस अमला मौके पर पहुंच गया है और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही कर रहा है।

इसे भी पढ़े

घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लेंगा गांव मैं 8 सितंबर एवं 9 सितंबर की दरमियानी रात को 3 लोगों की हत्या कर दी गई तीनों ही लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं जिनमें ससुर बहु एवं 10 वर्ष के मासूम बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दी गई है, बताया जा रहा है सभी मृतकों का शव अलग-अलग स्थानों से मिला है साथ ही घर का सामान भी बिखरा पड़ा है,

इसे भी पढ़े

मृतकों की पहचान कलावती सिरदार उम्र 27 वर्ष मेघु राम सिरदार उम्र 50 वर्ष चंद्रिका सिरदार उम्र 10 वर्ष के रूप में हुई है फिलहाल पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अमला घटनास्थल पर जांच में जुटा है एवं शव के पोस्टमार्टम एवं पंचनामा की कार्यवाही की जा रही है।

वीडियो देखें

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal