Big Breaking : इट भट्ठा में काम करने वाली महिला की जलकर मौत, पुरुष बुरी भी बुरी तरह झुलसा, आपसी विवाद के बाद हुआ हादसा,

 

जशपुरनगर. जिला मुख्यालय जशपुर से नजदीकी ग्राम कोमड़ो मोड़ में संचालित एक ईंट भट्ठा में काम करने वाले पति-पत्नी के बीच बुधवार की रात को किसी बात को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में महिला ने अपने उपर मिट्टी का तेल छिडक़कर आग लगा ली। जिससे महिला की गंभीर रूप से जलने के कारण मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसे बचाने की कोशिश में महिला का पति भी बुरी तरह जल गया, जिसे गंभीर दशा में अंबिकापुर रेफर किया गया है। घटना लगभग बुधवार की रात लगभग 9 बजे की है।

Breaking jashpur : सगे बड़े भाई की टांगी मार कर हत्या करने वाले फरार आरोपी छोटे भाई को पुलिस ने झारखंड से किया गिरफ्तार, पुराने घर और जमीन विवाद को लेकर की थी हत्या,,,,

 

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर से नजदीकी ग्राम कोमड़ो मोड़ में संचालित एक ईंट भट्ठा में काम करने वाले पति-पत्नी के बीच बुधवार की रात को किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ यह दम्पती ईंट भट्ठे में काम करने वाले मजदूरों के लिए बने कमरों में रहता था, जहां किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ और पत्नी निर्मला ने अपने उपर मिट्टी का तेल छिडक़कर आग लगा ली अत्याधिक जल जाने के कारण महिला की मौत हो गई। निर्मला की उम्र 34 साल के लगभग बताई जा रही है। महिला का पति दिल बहाल उम्र लगभग 40 साल भी अपनी पत्नी को बचाने कीे कोशिश में बुरी तरह से जल गया जिसे बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस की टीम ने पहले जिला अस्पताल भेजा गया जहां से उसकी गंभीर दशा को देखते हुए अंबिकापुर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार दिलबहाल लगभग 40 प्रतिशत जल गया गया है।

CRIME NEWS : अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार आरोपी कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब जप्त,आरोपी है आदतन बदमाश, पूर्व में चोरी, मारपीट करने जैसे कई मामले है दर्ज।

 

पत्नी के द्वारा आग लगाने की बात आई सामने

शहर के नजदीक कोमड़ो मोड़ में संचालित राजू ईंट भट्ठा में दिलबहाल और असकी पत्नी काम करते थे और जशपुर के नीमगांव के रहने वाले हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम के साथ खुद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से झुलसे दिलबहाल से पूरी घटना के संबंध में आरंभिक पूछताछ की गई जिसमें उसे बताया कि कि मेरी पत्नी पानी गरम करने के लिए पहले से वहां जल रहे आग में मिट्टी तेल डाली, जिससे अचानक आग की लपट उसके साड़ी को पकड़ लिया, जिसको बचाने की कोशिश करने लगा ओर उस आग में, मैं भी जल गया।
बाद में गुरूवार को अबिकापुर से आए फॉरेंसिक एक्सपर्ट अबिकापुर की जांच के यह तथ्य सामने निकलकर आया कि महिला निर्मला ने खुद से आग लगाई थी, और उसे बचाने की कोशिश में पति दिलबहाल भी बुरी तरह से झुलस गया है।

Crime news : देशी महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, 40 लीटर शराब सहित मोटरसाईकल जप्त,वहीं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 3 व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही,,

The Prime News : पुलिस ने चलाया विशेष अभियान,फरार वारंटीयों को किया गिरफ्तार,8 साल 6 साल और 3 साल से फरार थे आरोपी।

Rashifal