Advertisements

मादक पदार्थों के विरुद्ध ‘एंड टू एंड’ अभियान में बड़ी सफलता : गोदिया से 3.18 लाख के नशीले कैप्सूल-टेबलेट के साथ आरोपी गिरफ्तार

Picture of The Prime News

The Prime News

SHARE:

मादक पदार्थों के विरुद्ध ‘एंड टू एंड’ अभियान में बड़ी सफलता : गोदिया से 3.18 लाख के नशीले कैप्सूल-टेबलेट के साथ आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। नशे के विरुद्ध ज़िला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना सुपेला अंतर्गत स्मृति नगर चौकी में दर्ज अपराध क्रमांक 640/2025 के अंतर्गत ‘एंड टू एंड’ कार्रवाई करते हुए एक अन्य आरोपी जितेन्द्र बुधवानी उर्फ जीतू को महाराष्ट्र के गोदिया से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त की गई हैं, जिनकी बाजार कीमत करीब 3.18 लाख रुपये आंकी गई है।

जब्त सामग्री का विवरण :

SPAS-TRASCEN-PLUS CAPSULES – 79 डिब्बे, 1422 स्ट्रीप, कुल 11,376 नग कैप्सूल

Alprazolam 0.5 mg Tablets – 20 डिब्बे (प्रत्येक में 8 स्ट्रीप), कुल 1200 नग

PROXIOHM-SPAS CAPSULES – 29 डिब्बे, 522 स्ट्रीप, कुल 4176 नग

गिरफ्तार आरोपी का विवरण :

नाम: जितेन्द्र बुधवानी उर्फ जीतू
पिता: किशनचंद बुधवानी
उम्र: 32 वर्ष
पता: हरीओम वाटिका के पास, सिंधी कॉलोनी, गोदिया, थाना गोंदिया शहर, जिला गोदिया (महाराष्ट्र)

पूर्व में गिरफ्तार आरोपी :

इस मामले में पहले ही संतोष चन्द्राकर, सोमनाथ पाण्डेय, लिंगराज उर्फ सोनू यादव एवं श्रीमती मनीषा मखीजा को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों पर NDPS एक्ट की धारा 22, 8(ख), 27(क) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

कार्रवाई में शामिल अधिकारीगण :

इस अहम कार्रवाई में थाना प्रभारी ACCU निरीक्षक प्रमोद रूसिया, थाना प्रभारी विजय यादव एवं चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गुरविंदर सिंह संधु की संयुक्त टीम ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।
इसके अतिरिक्त एसीसीयू के सहायक उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, प्रआर आत्मानंद कोसरे, आरक्षक जुगुन सिंह, संतोष सिंह, एवं कमल ने भी कार्रवाई को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।

पुलिस की चेतावनी:

दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ‘एंड टू एंड’ जांच के तहत सभी कड़ियों को जोड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

The Prime News
Author: The Prime News

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement Carousel
Advertisements
RO. NO. 13229/87
Advertisements
और पढ़ें
error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights