Breaking Jashpur : कॉमन सर्विस सेंटर में ग्रामीणों से एक लाख से अधिक की ठगी, मामले में महिला संचालक गिरफ्तार, शातिर महिला ने अंगूठा का निशान लेने के बाद ग्रामीणों के खाते से मनमानी तरीके से रकम अपने खाते में की थी ट्रांसफर…

 

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : निजी क्षेत्र की कामना सर्विस पाइंट की महिला संचालक के विरुद्ध पुलिस ने धारा 420,406 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र का है। इस संबध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के बागबुड़ी के ग्रामीणों ने कॉमन सर्विस पाइंट की संचालक के विरुद्ध खाते से उनकी मर्जी के विरुद्ध धोखे से रकम आहरित करने की शिकायत की थी। ग्रामीणों के मुताबिक संचालिका लक्ष्मी बाई,गांव में बायो मैट्रिक डिवाइस पर आधारित कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन करती है। महिला पर आरोप है कि उसने पीड़ित पतिबाई के खाते से 41 हजार,झूलों बाई के खाते से 15 हजार,सन्मति के खाते से 6 हजार,लक्ष्मण राम के खाते से 11 हजार और महेश राम के खाते से 22 सौ रुपए उड़ा लिए। दरअसल,ये सभी पीड़ित,कॉमन सेंटर में अपने जरूरत के हिसाब से रुपए निकालने के लिए पहुँचे थे। शातिर महिला ने अंगूठा का निशान लेने के बाद इन ग्रामीणों के खाते से मनमानी तरीके से रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया। ग्रामीणों की शिकायत पर दुलडुलाव पुलिस ने मामले की जांच के बाद कॉमन सर्विस सेंटर की संचालिका लक्ष्मी बाई के खिलाफ अपराध दर्ज किया था,

वही मामले में पुलिस ने आरोपिया लक्ष्मी बाई उम्र 27 वर्ष निवासी बागबुड़ी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है साथ ही बॉयोमैट्रिक डिवाईस उपकरण, पासबुक, मोबाईल तथा आरोपिया का पास-बुक भी जप्त किया गया।

Breaking Jashpur : 17 साल की नाबालिग से दुष्कर्म, मामले में आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग को शादी का झांसा देकर आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने नाबालिग को किया बरामद……

मामले की विवेचना एवं आरोपिया को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी दुलदुला निरीक्षक संतोष सिंह, स.उ.नि. विपिन किशोर केरकेट्टा, आर. अलेकसियुस तिग्गा, म.आर. सपना इंदवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

डिजिटल युग मे बढ़ा ठगी का मामला-

डिजिटल युग मे आन लाइन ठगी के साथ एटीएम बूथ में कार्ड बदल कर खाते से रकम उड़ाने की खबरे आम हो चुकी है। इन सबके बीच शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक पैर पसार चुके बायो मैट्रिक्स डिवाइस आधारित कॉमन सर्विस सेंटर में बैंक उपभोक्ताओं के साथ हो रही ठगी एक गम्भीर समस्या बनती जा रही है। कमीशन आधारित यह व्यवसाय इन दिनों खूब फलफूल रहा है। लेकिन ट्रांजेक्शन के दौरान खाते में होने वाली गड़बड़ी की जिम्मेदारी तय करने की फिलहाल कोई व्यवस्था नहीं है। ठगी के शिकार हुए पीड़ित अपनी मेहनत की कमाई पाने के लिए थाना का चक्कर काटते रहते हैं।

 

Rashifal