फरसाबहार द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जशपुर जिला प्रशासन जिले भर के विभिन्न जनपद क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाकर विशेष पिछड़ी जनजाति के परिवारो (पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर) का स्वास्थ्य परीक्षण करा रहा है।
इसी कड़ी में सोमवार को फरसाबहार विकासखंड के ग्राम बघोरा में स्वास्थ्य शिविर लगाकर विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है, इस संबंध में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय भगत ने द प्राइम न्यूज़ 24 को जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के माध्यम से समस्त गर्भवती माताओं की Hb, malaria, sugar की जांच की गई एवं लक्ष्य उपलब्धि के संबंध में मितानिन से चर्चा के उपरांत लक्ष्य बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया,
साथ ही एनीमिया पीड़ित महिला से home visit कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसाबहार में भर्ती के लिए आवश्यक कार्रवाई की गई, सभी बिरहोर परिवार का covid19 टीकाकरण किए जाने हेतु प्रेरित कर टीकाकरण किए जाने हेतु कहा गया, हाइड्रोसील पीड़ित मरीज काoperation किए जाने हेतु counsling की गई,उप स्वास्थ्य जांच शिविर में MT, Mitanin ,Anm ,MLT ,VBDTS की उपस्थिति रही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसाबहार।