Breaking Jashpur : लापरवाह वाहन चालकों पर टूटा कानून का कहर,4 नाबालिग चालको के परिजनों पर 2 हजार का लगाया जुर्माना,तीन सवारी और शराबी बाइक चालक भी चढ़ा हत्थे

जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। बेलगाम होती जा रही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर सिटी कोतवाली और यातायात पुलिस के टीम ने शनिवार को शहर में विशेष जांच अभियान चलाया। इस दौरान एएसपी उनेजा खातून अंसारी और एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार,कोतवाली प्रभारी एलएस धुर्वे के मार्गदर्शन में शहर के थाना,महाराजा चौक,जैन मंदिर चौक के पास पाइंट लगा कर वाहनों की सघन जाच की गई।

नाबालिग वाहन चालकों के परिजनों को समझाइश देती एएसपी उनेज़ा खातून अंसारी

यातायात प्रभारी सौरभ चंद्राकर ने बताया कि इस दौरान 4 नाबालिग वाहन चालक हत्थे चढ़े। इन सभी के स्वजनों को एएसपी कार्यालय बुला कर कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर,नाबाइलगो को वाहन न चलाने देने की नसीहत देने के साथ ही 2 हजार रुपए का चालान किया गया। अभियान के दौरान 14 तीन सवारी बाइक चालक और 1 शराब के नशे में धुत हो कर वाहन चला रहा चालक भी गिरफ्त में आया। इन चालको से 78 सौ रुपये समन शुल्क वसूल करने के साथ ही यातायात नियमो का पालन करने और हेलमेट का उपयोग करने की सख्त हिदायत दी गई है। पूरे अभियान में यातायात और सिटी कोतवाली के जवानों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Rashifal