जशपुरनगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में कार्रवाई करते हुए जशपुर एसपी विजय अग्रवाल ने प्रधान आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस संबध में जानकारी देते हुए एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि पुलिस थाना बगीचा में तैनात प्रधान आरक्षक अनूप एक्का को थाना प्रभारी बगीचा के द्वारा मोहर्रिर का दायित्व सौंपा गया था।लेकिन प्रधान आरक्षक ने स्वास्थ्यगत समस्या का हवाला देते हुए रोजानामचा दर्ज करने में लापरवाही बरत रहा था।
इस पर अनूप एक्का को कारण बताओ नोटिस जारी कर,स्पष्टीकरण मांगते हुए,कार्य को गंभीरता से करने की चेतावनी दी थी। लेकिन प्रधान आरक्षक ने विभाग के नोटिस का जवाब ही नहीं दिया। प्रधान आरक्षक अनुज एक्का की इस कारस्तानी ओर अत्यंत महत्वपूर्ण रोजनामचा कार्य अधूरा छोड़ने, आदेशों की अवहेलना करने, कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही , अनुशासनहीनता मानते हुए,एसपी ने एसडीओपी बगीचा को जांच के निर्देश दिया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक अनुज एक्का को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।