Breaking Jashpur : प्रधान आरक्षक निलंबित, अनुशासनहिनता के आरोप में एसपी ने की कार्यवाही,

SHARE:

 

जशपुरनगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में कार्रवाई करते हुए जशपुर एसपी विजय अग्रवाल ने प्रधान आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस संबध में जानकारी देते हुए एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि पुलिस थाना बगीचा में तैनात प्रधान आरक्षक अनूप एक्का को थाना प्रभारी बगीचा के द्वारा मोहर्रिर का दायित्व सौंपा गया था।लेकिन प्रधान आरक्षक ने स्वास्थ्यगत समस्या का हवाला देते हुए रोजानामचा दर्ज करने में लापरवाही बरत रहा था।

Breaking Jashpur : लूट मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी फिर मोबाइल और नगदी लूट लिए, मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार,

इस पर अनूप एक्का को कारण बताओ नोटिस जारी कर,स्पष्टीकरण मांगते हुए,कार्य को गंभीरता से करने की चेतावनी दी थी। लेकिन प्रधान आरक्षक ने विभाग के नोटिस का जवाब ही नहीं दिया। प्रधान आरक्षक अनुज एक्का की इस कारस्तानी ओर अत्यंत महत्वपूर्ण रोजनामचा कार्य अधूरा छोड़ने, आदेशों की अवहेलना करने, कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही , अनुशासनहीनता मानते हुए,एसपी ने एसडीओपी बगीचा को जांच के निर्देश दिया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक अनुज एक्का को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

वेब-सीरिज ‘सिक्स सस्पेक्ट्स’ के बाद छत्तीसगढ़ में अब मशहूर फिल्मकार सुधीर मिश्रा की ‘जहांनाबाद’ की भी शूटिग,कांकेर, कवर्धा, राजनांदगांव और रायपुर में होगी ‘जहांनाबाद’ की शूटिंग, स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों को भी मिलेगा मौका

 

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,