ताजा खबरें

Breaking jashpur : भारत माला सड़क परियोजना को लेकर होने वाली जनसुनवाई को आगामी आदेश तक के लिए किया गया स्थगित पर्यावरण मंडल ने जारी किया आदेश

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : भारत माला सड़क परियोजना के तहत जशपुर जिले में पत्थलगांव से साईटाँगर टोली तक 104 किलोमीटर सड़क बनाने के लिए 04 दिसम्बर को कुनकुरी में होने वाली जनसुनवाई को आगामी आदेश तक ले लिए स्थगित कर दिया गया है, पर्यावरण संरक्षण मंडल रायपुर के सचिव यह आदेश जारी किया है।

जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि Development of four laning Pathalgaon – Kunkuri – CG / JH Border Greenfield Highway starting from Village Tarua Ama near Pathalgaon and terminates near Village Sai Tanger Toli at CG / JH border the state of Chhattisgarh under Bharatmala Pariyojana ( Lot – S / Package – 7 ) ( Length – 104 KM ) by M / s National Highway Authority of India की स्थापना के लिए के पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया है , जिसकी लोक सुनवाई हेतु दिनांक 04/12/2021 दिन शनिवार , समय प्रातः 11:00 बजे स्थान मिनि स्टेडियम सलिहाटोली , कुनकुरी तहसील कुनकुरी , जिला – जशपुर ( छ.ग. ) में नियत की गई थी । कार्यालय कलेक्टर , जिला – रायगढ़ द्वारा संदर्भित पत्र 05 के माध्यम से सूचित छ.ग. ) से सचित किया गया है । की विधायक , विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -13 , कुनकुरी तथा ग्रामवासियों के मांग को ध्यान में रखते हुए दिनांक 04/12/2021 को भारतमाला परियोजना की जनुसुनवाई को आगामी आदेश तक स्थगित किये जाने की सूचना दी गई है । इस कारण दिनांक 04/12/2021 दिन शनिवार समय प्रातः 11:00 बजे स्थान मिनि स्टेडियम , सलिहाटोली , कुनकुरी तहसील – कुनकुरी , जिला जशपुर ( छ.ग. ) में आयोजित लोक सुनवाई को स्थगित किया जाता है ।

 

 

Rashifal