जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। जिले में एक बार फिर लूट की बड़ी वारदात हुई है। मामले में अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है। मामला,जिले का कांसाबेल थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिल, पथलगांव थाना क्षेत्र के चँदागढ़ गांव के निवासी पीड़ित गंगा सिंह मंगलवार 12 अक्टूबर को कांसाबेल के स्टेट बैंक आफ इंडिया बैंक से 50 हजार रुपए आहरित कर,बाजार के काम निबटा कर,बेर आकाश सिंह के साथ बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान पोंगरो के राइस मिल के पास मुंह को गमछा और मास्क से ढंके हुए दो नकाबपोश अचानक उनके पास पहुँचे और गंगा सिंह के पास रखे नोट से भरे हुए बैग को लूट कर फरार हो गए। पीड़ित गंगा सिंह ने शंका जाहिर किया है कि फरार लुटेरे बैंक से ही उसका पीछा कर रहे थे। शिकायत पर कांसाबेल पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धारा 392 के तहत अपराध दर्ज कर,जांच शुरू कर दी है।