Breaking jashpur : सगे बड़े भाई की टांगी मार कर हत्या करने वाले फरार आरोपी छोटे भाई को पुलिस ने झारखंड से किया गिरफ्तार, पुराने घर और जमीन विवाद को लेकर की थी हत्या,,,,

 

जशपुर : पुराने घर एवं जमीन के विवाद को लेकर सगे बड़े भाई की टांग मारकर हत्या करने वाले आरोपी छोटे भाई को पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है आरोपी छोटा भाई हत्या करने के बाद फरार हो गया था जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही थी, घटना जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र की है,

CRIME NEWS : अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार आरोपी कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब जप्त,आरोपी है आदतन बदमाश, पूर्व में चोरी, मारपीट करने जैसे कई मामले है दर्ज।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम डोभ के रहने वाले ग्रामीण गिरधारी यादव ने 17 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बीती रात करीब 9:00 बजे उसी के गांव के दो सगे भाईयों, समरू राम एवं सूरजन राम के बीच पुराना घर-जमीन की बात को लेकर विवाद हो रहा था, उसी दौरान छोटा सूरजन राम ने झगड़ा-विवाद कर घर के अंदर गया और टांगी लेकर आया। और टांगी से सूरजन राम ने अपने बड़े भाई के बांया चेहरा, मुंह के पास वार कर दिया जिससे समरू राम घायल होकर जमीन में गिर गया। जिसके बाद छोटा भाई सूरजन राम वहां से भाग गया। समरू राम की बेटी ने अपने पिता को घायल अवस्था में उठाकर खाट में सुलाई ओर , कुछ देर बाद समरू राम की मृत्यू हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी छोटे भाई के विरुद्ध धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया था और आरोपी छोटे भाई की तलाश कर रही थी,

यातायात पुलिस की लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही 43 वाहनों पर 21 हजार से अधिक का जुर्माना,

 

पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश के दौरान मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली आरोपी सुरजन राम झारखंड के सिमडेगा क्षेत्र के ग्राम परसा में छुप कर रह रहा है जिस पर दो जिला पुलिस की टीम गठित कर झारखंड रवाना किया गया जहां पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया, वही दुलदुला पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसका बड़े भाई से पुराने घर एवं जमीन की बात को लेकर हमेशा विवाद होता था तो वह गुस्से में आकर अपने बड़े भाई की हत्या कर दिया था, वही मामले में पुलिस ने आरोपी छोटे सूरजन राम को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

The Prime News : पुलिस ने चलाया विशेष अभियान,फरार वारंटीयों को किया गिरफ्तार,8 साल 6 साल और 3 साल से फरार थे आरोपी।

 

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक रामसाय पैंकरा, स.उ.नि. हीरालाल बाघव, प्र.आर. निर्मल बड़ा, आर.आनंद खलखो, आर. रिमझियुस खलखो, आर. शैलेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Rashifal