Breaking News : बाथरूम में इस तरह हथकड़ी खोल कर,फरार हो गया दुष्कर्म का आरोपी,अब पुलिस की टीम कर रही है तलाश

रायपुर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी,पुलिस को चकमा देकर थाना से फरार हो गया। मामला बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र का है। थाना में मामले को लेकर आरक्षक रामकुमार बघेल द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक आरोपी सूरज सूर्यवंशी पिता बलदाऊ सूर्यवंशी को किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में धारा 376,पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। 27 और 28 अगस्त की दरम्यानी रात तकरीबन डेढ़ बजे,आरोपित सूरज ने सुरक्षा ड्यूटी में तैनात आरक्षक रामकुमार से बाथरूम जाने की इच्छा जताई। आरक्षक ने हाथ मे हथकड़ी लगा कर,आरोपी को बाथरूम ले गए। वापस आने के दौरान आरोपी ने किसी तरह हथकड़ी को खोल लिया और आरक्षक को धक्का दे कर थाने से फरार हो गया। आरोपी के फरार होते ही थाना में हड़कम्प मच गया और पुलिस की टीम ने फरार आरोपी की तलाश में सीपत,जांजी,मटियारी,झगमल,नरगोड़ा,चंगोरी,मचखण्डा सहित आसपास के ग्रामीण अंचल में दबिश दी। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। मामले में कार्रवाई करते हुए सीपत थाने में फरार हुए सूरज विश्वकर्मा के खिलाफ धारा 429 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Rashifal