महिला का अश्लील मीम बना कर,इंटरनेट मिडिया में कर दिया वायरल,शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर

रायपुर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। महिला की अश्लील मीम बना कर,इंटरनेट मिडिया में वायरल करने के मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। मामला,छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सरकंडा पुलिस थाना क्षेत्र की है। पीडिता की शिकायत के मुताबिक आरोपित सोमपाल पटेल ने इंटरनेट मिडिया से पारिवारिक फोटो निकाल कर,उससे छेड़छाड़ कर अश्लील मीम तैयार किया और इंटरनेट मिडिया में वायरल कर दिया। पीड़िता की शिकायत है कि जब उसने इस पर आपत्ति करते हुए,फोटो को डीलिट करने को कहा तो आरोपित ने उससे फोन पर अश्लील बातें कर,अपमानित किया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए,सरकंडा पुलिस ने धारा 509 ख के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal