महिला संबंधी अपराध में मुंगेली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाकर लेजाने एवं दैहिक शोषण करने वाले आरोपी राहुल वर्मा को सरगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार, वही नाबालिग अपह़ता को पानीपत हरियाणा से किया गया बरामद,
मुंगेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार
प्रार्थी ने दिनांक 28.जनवरी.2023 को थाना सरगांव में उसकी नाबालिग लड़की को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 19/2023 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं पता तलाश शुरू किया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना एवं साईबर सेल के विश्लेषण से नाबालिग अपहृता एवं आरोपी राहुल वर्मा का पानीपत हरियाणा में होने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर दबिश देकर नाबालिग अपहृता को आरोपी राहुल वर्मा के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी को अभिरक्षा में थाना लाया गया एवं नाबालिग अपहृता का महिला अधिकारी से कथन उपरांत प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि 4, 6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह, उपनिरीक्षक आलोक सुबोध, प्रधान आरक्षक डोमरू सिंह ध्रुव, बालीराम ध्रुव, आरक्षक रामू निषाद, उमेश सोनवानी, महिला आरक्षक बिरीज ध्रुव एवं साईबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
