रायपुर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित बस्तर में शुक्रवार को हुए नक्सली हमले में आईटीबीपी के दो अफसर शहीद हो गए। नक्सलियों ने सर्चिंग से लौट रहे जवानों को आईटीबीपी कैम्प से महज 7 सौ मीटर की दूरी पर निशाना बनाया। शहीद हुए अफसरों के हथियान और बुलेटप्रूफ जैकेट,वायरलेस सेट,हमलावर नक्सलियों ने लूट लिए हैं। जानकारी के मुताबिक नक्सली हमला शुक्रवार की दोपहर तकरीबन सवा 12 बजे बस्तर के छोटेडोंगर थाना थाना क्षेत्र के कडेमेटा गांव में स्थित आईटीबीपी कैंप के नजदीक हुई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस कैंप से जवानों की एक टुकड़ी सुबह गश्त पर निकली थी। गश्ती से लौट रहे टुकड़ी पर कैंप के नजदीक ही नक्सलियों की एक स्माल एक्शन टीम ने हमला बोला। इस हमले में टीम का नेतृत्व कर रहे आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेंट शंकर शिन्दे व एएसआई गुरुमुख सिंह मौके पर ही शहीद हो गए। हमले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची आईटीबीपी के बैकअप टीम ने इलाके को घेर लिया है। शहीद हुए अफसरों के शव को घटना स्थल से निकाल,गृहग्राम भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई। हमले में शहीद हुए असिस्टेंट कमांडेंट शंकर शिन्दे महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के ग्राम बामनी और एएसआई गुरुमुख सिंह पंजाब के लुधियाना जिले के झारमनगर के निवासी थे।