ताजा खबरें

बढ़ने लगे कोरोना के मामले प्रदेश में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव देशभर में 24 घंटे में 1590 मरीज आए सामने।

Advertisements
Advertisements

 

रायपुर: कोरोना के मामले एक बार फिर देश में अब बढ़ने लगे हैं। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,590 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। देश में अब सक्रिय कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 8,601 हो गई है।

Advertisements

 

छत्तीसगढ़ में 5 मरीज मिले

छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो सोमवार को 1425 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 5 मरीज पॉजिटिव पाए गए। इसमें कांकेर से तीन, बिलासपुर और दुर्ग से एक-एक मरीज सामने आए हैं। आंकड़ों के अनुसार सोमवार को प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 0.35 प्रतिशत है। शेष 22 जिलों में कोई मामला सामने नहीं आया है। प्रदेश में कोविड की जांच रिपोर्ट के लिए website: www.cghealth.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

146 दिनों बाद सबसे ज्यादा मामले दर्ज।

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह 146 दिनों में दर्ज किए गए सबसे ज्यादा मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 6 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। इनमें से तीन महाराष्ट्र से और एक-एक कर्नाटक, राजस्थान और उत्तराखंड से हैं। वहीं, मंत्रालय ने कोरोना को लेकर ज्वॉइंट एडवाजरी जारी की है और लोगों से अधिक सावधानी बरतने की अपील की है।

Advertisements

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal