ताजा खबरें

CRIME :कनाडियन एयरलाईन में नोकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाला अन्तर्राज्यीय ठग गिरफ्तार,,

छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने विदेश में नोकरी लगाने का  ऑफर देकर अनेकों लोगों से लाखों की ठगी करने वाला अन्तर्राज्यीय ठग को गिरफ्तार किया है,आरोपी कनाडियन एयरलाईन में फूड पैकिंग जाॅब का ऑफर देकर प्रोसेसिंग शुल्क, वीजा एवं फ्लाईट टिकट के नाम पर रुपये की ठगी किया था,मामले में जिले के कांसाबेल थाना के चौकी दोकड़ा का है,

 

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि ग्राम दारूपीसा दोकड़ा का रहने वाला संजोग मिंज 27.अप्रेल को रिपोर्ट दर्ज कराया कि विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उसका दोस्त जो ग्राम छाल का संदीप तिग्गा के माध्यम से कुन्दन कुमार नामक व्यक्ति निवासी ग्राम हवासपुर जिला समस्तीपुर (बिहार) से बातचीत कर संपर्क हुआ था। कुन्दन कुमार द्वारा पीड़ित को कनाडियन एयरलाईन में फूड पैकिंग की नोकरी दिलाने का आश्वासन दिया था, उसके द्वारा प्रोसेसिंग फीस, वीजा, फ्लाईट टिकट के नाम से गूगल-पे, योनो बैंकिंग के माध्यम से 10 दिसम्बर 2023 से फरवरी 2024 के बीच तीन लाख पचास हजार रू. लेकर नोकरी न दिलाकर धोखाधड़ी किया गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 ठगी का मामला दर्ज किया था, आरोपी  कुन्दन कुमार रायगढ़ जिले में भी इस तरह की ठगी के मामले में जेल जा चुका था एवं रायगढ़ में निवास कर रहा था,

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि   आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर रायगढ़ के लिये रवाना किया गया, टीम द्वारा घेराबंदी कर कुन्दन कुमार को रायगढ़ से गिरफ्तार किया गए, उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ में आरोपी कुन्दन कुमार ने बताया कि वह दिसंबर 2023 से फरवरी 2024 तक संजोग मिंज से विदेश में नोकरी दिलाने के नाम पर अलग-अलग किस्तों में फोन पे, गूगल पे एवं योनो बैंकिंग के माध्यम से कुल तीन लाख पचास हजार रू. लिया था, साथ ही वह संदीप कुमार निवासी पुरूंगा थाना छाल से से भी. तीन लाख सत्तर हजार रू. एवं संदीप्त कुमार निवासी सुन्दरगढ़ (ओड़िसा) से भी.तीन लाख पचास हजार रू. लेकर धोखाधड़ी किया है,मामले में पुलिस ने आरोपी कुन्दन कुमार उम्र 26 साल निवासी ग्राम हवासपुर जिला समस्तीपुर (बिहार) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal