ताजा खबरें

Crime News : नौकरी दिलाने के नाम पर 1 लाख की ठगी करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर में नोकरी दिलाने के नाम पर दोस्त के साथ मिल कर ठगी की घटना को दिया था अंजाम….

नारायणपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जशपुर जिले की नारायणपुर नोकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया था थाना प्रभारी ने बताया कि  प्रार्थिया उम्र 63 साल ने थाना में थाना में दिनांक 07.09.2020 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि माह नवंबर-दिसंबर 2014 के मध्य में विकास जायसवाल इनके घर में आया और प्रार्थिया के 38 वर्षीय पुत्र को बिलासपुर में तत्काल ज्वाईनिंग लेटर देकर नौकरी लगवा दूंगा कहा, इस काम में उसका बिलासपुर में रहने वाला साथी मद्द कर रहा है,

Jashpur BREAKING : सोलर प्लेट ठगी मामले में मोदी के खिलाफ अपराध दर्ज

इस हेतु 01 लाख रू. लगेगा। विकास जायसवाल की बातों में विश्वास कर प्रार्थिया उसे नगद रू. 51,000 (इंक्यावन हजार रू.) दी एवं बिलासपुर में रहने वाले साथी आरोपी के खाते में रू. 49,000 (उन्चास हजार रू.) नगद जमा की। काफी दिनों तक नौकरी नहीं लगने के संबंध में आरोपी विकास जायसवाल से पूछने पर कहा गया कि अभी आदेश नहीं आया है, कुछ दिन लगेगा, कहकर काफी दिनों तक टाल-मटोल करता रहा। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में अप.क्र. 62/20 धारा 420, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण का अन्य आरोपी की कुछ दिन पूर्व मृत्यू हो चुकी है।

शिक्षा : कोरोनाकाल में शिक्षा जगत में बेहतर सेवा के लिए इन शिक्षकों का किया गया सम्मानित,स्कूलों में ताले लटकने के बाद, शिक्षकों ने युुवा पीढ़ी में शिक्षा की ललक जगाएं रखने के लिए किया था ये काम….

विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी के बगीचा में मौजूद होने की सूचना मिलने पर तत्काल थाना नारायणपुर एवं थाना बगीचा पुलिस स्टॉफ द्वारा घेराबंदी कर आरोपी विकास जायसवाल को अभिरक्षा में थाना लाया गया। उक्त आरोपी काफी दिनों से पुलिस से छिप रहा था। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपने साथ के साथ मिलकर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया।

Big Breaking jashpur : झारखंड के इस नटवरलाल के जाल में फंसे सौ से अधिक लोगो ने गवाए चार करोड़ से अधिक की राशि,इस तरह देते थे घटना को अंजाम की अच्छे फंस जाते थे मेट्रिक पास ठग के जाल में

आरोपी विकास जायसवाल उम्र 38 साल निवासी ग्राम कलिया* को दिनांक 04.03.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में उ.नि. जगसाय पैंकरा, स.उ.नि. सुनेष्वर साय, प्र.आर.रामानुजम पाण्डेय, आर.सालदन तिग्गा, आर. मुकेश पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।

Rashifal