Crime news : अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की कार्यवाही, महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, वहीं सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले तीन पर वैधानिक कार्यवाही,,,

SHARE:

 

 

मुंगेली पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब बिक्री करने सहित कोचियों के विरुद्ध कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में 12 सितम्बर को जरहागांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कोड़पुरी निवासी सुरेश कोसले अपने पास अवैध बिक्री हेतु भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब रखा है । सूचना पर गठित टीम द्वारा छापामार कार्यवाही कर आरोपी सुरेश कोशले के कब्जे से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्यवाही द्वारा जारी रहेगी।

Prime news : मजदूरी नही मिलीं तो सवा चार सौ किलोमीटर पैदल चल जशपुर पहुँच गए बस्तर के पांच मजदूर,पुलिस ने भोजन के साथ बस से सफर का किया इंतजाम,,,,

 

 

साथ ही जिले में सार्वजनिक जगह पर शराब सेवन करने वाले के विरुद्ध भी कार्यवाही जारी है । इस क्रम में सिटी कोतवाली मुंगेली में 1 प्रकरण के आरोपी राजेश ध्रुव व थाना फास्टरपुर में 2 प्रकरण आरोपी सालिक राम ग्राम नवरंग एवं बजरहा जोंगवंशी के विरुद्ध धारा 34(च) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,